17 अपराधियों को किया थाना बदर

17 अपराधियों को किया थाना बदर मुजफ्फरपुर. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के 17 चिन्हित अपराधियों को थाना बदर किया है. इसमें पारू के चकमरतपट्टी निवासी सुरेंद्र भगत, सिकंदरपुर कुंडल निवासी मनोज सहनी उर्फ इमरान खान व सुरेंद्र महतो, ब्रह्मपुरा थाना के मोहम्मद जावेद, साहेबगंज के हुस्सेपुर निवासी प्रभु सहनी, गिद्धा निवासी मुकेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 12:01 AM

17 अपराधियों को किया थाना बदर मुजफ्फरपुर. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के 17 चिन्हित अपराधियों को थाना बदर किया है. इसमें पारू के चकमरतपट्टी निवासी सुरेंद्र भगत, सिकंदरपुर कुंडल निवासी मनोज सहनी उर्फ इमरान खान व सुरेंद्र महतो, ब्रह्मपुरा थाना के मोहम्मद जावेद, साहेबगंज के हुस्सेपुर निवासी प्रभु सहनी, गिद्धा निवासी मुकेश तिवारी व मनोज सिंह उर्फ मनोहर सिंह, बोचहां के मैदापुर निवासी लालमुनी सहनी उर्फ मुन्नीलाल सहनी, सनाढीडीह के राजू सहनी, ककड़ाचक के विनय कुमार व कर्णपुर उत्तरी निवासी संजय राय, कुढ़नी के तुर्की निवासी अमरजीत राय, अहियापुर के चकमोहम्मद निवासी राजा कुमार व आजाद कुमार, विजय छपरा निवासी जुल्मी सहनी व जमालाबाद निवासी राजीव कुमार, मीनापुर के पिपराहां निवासी हरेंद्र भगत शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version