:: सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा गिरिजा नगर मोहल्ले की घटना :: डिक्की तोड़कर पैसा उड़ाते चार लोग सीसीटीवी में कैद संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा गिरिजा नगर मोहल्ले में रिटायर्ड बैंक कर्मी जयनारायण मिश्रा के बाइक की डिक्की खोलकर 58 हजार रुपया उड़ा लिया. घटना गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे की है. मामले को लेकर सकरा थाने के सीहो निवासी पीड़ित ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इसमें सीसीटीवी में बाइक की डिक्की तोड़कर पैसा निकालते दिख रहे चार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस को दिये जानकारी में जयनारायण मिश्रा ने बताया है कि बुधवार को सरैयागंज टावर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा से एक लाख रुपये निकासी किये थे. इसमें से 42 हजार रुपये अन्य कामों में खर्च हो गये, जबकि बाकी 58 हजार रुपये बाइक के डिक्की में ही था. गुरुवार की सुबह वह खबड़ा गिरिजा नगर में बन रहे अपने नये मकान में मजदूर को पेमेंट करने के लिए पहुंचा. मजदूर काम कर रहा था. इस दौरान वह बाइक नीचे खड़ी कर छत पर हो रहे काम को देखने के लिए चढ़ गये. वहां से जब वह नीचे उतरे और मजदूर को पेमेंट करने के लिए बाइक के पास गया तो देखा कि डिक्की टूटा हुआ है, उसमें रखा 58 हजार रुपये, पासबुक व जमीन के कागजात गायब थे. भगवानपुर से कार व डुमरी से 33 केवीए का ट्रांसफॉर्मर चोरी मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर भवानी नगर से बुधवार की रात अखिलेश कुमार की वैगन आर कार चोरी कर ली गयी. मामले को लेकर उन्होंने सदर थाने में शिकायत की है. कार चोरी करते शातिरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इधर, थाना क्षेत्र के ही डुमरी दुबे टोला में एक 33 केवीए का ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में तुर्की जेइ विवेक कुमार ने थाने में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है