हमारा मुद्दा विकास का, उनका कुर्सी का : पूर्व सीएम मांझी
मुजफ्फरपुर : मुर्दा के साथ हमारी लड़ाई है. हमारा मुद्दा बिहार के विकास का है, जबकि महांगठबंधन का मुद्दा केवल कुर्सी पाने का है. इसी को लेकर महागंठबंधन के नेता कभी बीफ, कभी बाहरी तो कभी कुछ बोलकर भ्रम फैलाकर कुर्सी हासिल करना चाहते हैं. उक्त बातें पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहीं. उन्होंने […]
मुजफ्फरपुर : मुर्दा के साथ हमारी लड़ाई है. हमारा मुद्दा बिहार के विकास का है, जबकि महांगठबंधन का मुद्दा केवल कुर्सी पाने का है. इसी को लेकर महागंठबंधन के नेता कभी बीफ, कभी बाहरी तो कभी कुछ बोलकर भ्रम फैलाकर कुर्सी हासिल करना चाहते हैं.
उक्त बातें पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास नहीं होगा तो हिंदुस्तान का विकास नहीं होगा. पीएम मोदी ने सवा लाख करोड़ व पुराना पैकेज 40 हजार करोड़ बिहार के विकास के लिए दिया. लेकिन बिहार सरकार के पास इसे खर्च की कोई योजना नहीं है. वे बिहारी के डीएनए की बात करते हैं, जबकि उनमें खुद बिहारी का डीएनए नहीं है.
तीन वर्ष के बाद खुद को पीएम का मेटेरियल समझने लगे व वादा खिलाफी का काम किया. जब सीएम बना व जनता के हित में काम करने लगा, तो हमें हटाने की साजिश करने लगे. हमारी सरकार बनी तो हमने जितनी घोषणा बिहार के तमाम वर्ग के लोगों के लिए की थी, उसे लागू करेंगे. कांग्रेस, लालू व नीतीश ने बिहार को ठगने का काम किया है.