मौर्य एक्सप्रेस से चोर धराया

मौर्य एक्सप्रेस से चोर धरायास्कॉर्ट पार्टी को लगी फटकारमुजफ्फरपुर. माैर्य एक्सप्रेस में गुरुवार को यात्रियों ने एक चाेर को पकड़ कर नारायणपुर अनंत में आरपीएफ जवान राम नरेश को सौंप दिया. वे ट्रेन में स्कॉर्ट कर रहे थे. राम नरेश ने बताया कि इसकी सूचना कंट्रोल को दी गयी. इसके बाद मौर्य एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंकशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:42 PM

मौर्य एक्सप्रेस से चोर धरायास्कॉर्ट पार्टी को लगी फटकारमुजफ्फरपुर. माैर्य एक्सप्रेस में गुरुवार को यात्रियों ने एक चाेर को पकड़ कर नारायणपुर अनंत में आरपीएफ जवान राम नरेश को सौंप दिया. वे ट्रेन में स्कॉर्ट कर रहे थे. राम नरेश ने बताया कि इसकी सूचना कंट्रोल को दी गयी. इसके बाद मौर्य एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंची, तो चोर को आरपीएफ पोस्ट के हवाले कर दिया गया. राम नरेश वहां से चला गया. इधर, कंट्रोल से आरपीएफ में चोर पकड़े जाने की जानकारी ली गयी, तो आरपीएफ हैरान रह गया. उसके बाद फोन कर रामनरेश को फटकार लगायी गयी. राम नरेश ने बताया कि फोन से आरपीएफ इंस्पेक्टर उन्हें डंड रहे हैं. उनका कहना है कि सूचना कंट्रोल को क्यों दी गयी. हालांकि, चोर 24 घंटे से आरपीएफ पोस्ट में ही हिरासत में है.

Next Article

Exit mobile version