29 वर्षों में स्वास्थ्य विभाग नहीं कर सका एक एसी की व्यवस्था
29 वर्षों में स्वास्थ्य विभाग नहीं कर सका एक एसी की व्यवस्थाएसी व डार्क रूम नहीं होने के कारण खराब हुए 5.31 लाख के उपकरणमेडिकल कॉलेज में नहीं चला ऑटो एनालाइजर, सकरा पीएचसी में बेकार पड़ा रहा एक्सरे मशीनसरकार के विशेष कार्य पदाधिकारी ने सीएस को पत्र लिखकर जतायी आपत्तिवरीय संवादाता, मुजफ्फरपुरजिले का स्वास्थ्य विभाग […]
29 वर्षों में स्वास्थ्य विभाग नहीं कर सका एक एसी की व्यवस्थाएसी व डार्क रूम नहीं होने के कारण खराब हुए 5.31 लाख के उपकरणमेडिकल कॉलेज में नहीं चला ऑटो एनालाइजर, सकरा पीएचसी में बेकार पड़ा रहा एक्सरे मशीनसरकार के विशेष कार्य पदाधिकारी ने सीएस को पत्र लिखकर जतायी आपत्तिवरीय संवादाता, मुजफ्फरपुरजिले का स्वास्थ्य विभाग 29 वर्षों में एक एसी व डार्क रूम की व्यवस्था नहीं कर पाया. नतीजा मुख्यालय की ओर से गरीबों के इलाज के लिए मिले 5.31 लाख के उपकरण बेकार हो गये. इस बाबत सरकार के विशेष कार्य पदाधिकारी शंकर प्रसाद ने सीएस को पत्र लिख कर आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा है कि प्राप्त अभिलेखों से ज्ञात हुआ है कि विभाग की ओर से संसाधन उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण लोगों के इलाज की बेहतर व्यवस्था नहीं की जा सकी. उन्होंने इस स्थिति को गंभीर माना है. जानकारी हो कि 1989 में मेडिकल कॉलेज को मुख्यालय की ओर से 3.49 लाख का ऑटो एनालाइजर भेजा गया था. इससे मरीजों के ब्लड की जांच होनी थी. लेकिन एसी रूम नहीं होने के कारण मशीन का उपयोग नहीं हो सका. उसी तरह सकरा पीएचसी 1986 में 1.82 लाख में एक्सरे मशीन दिया गया था. यहां पीएचसी में डार्क रूम की व्यवस्था नहीं होने से मशीन को उपयोग में नहीं लाया गया.