थमा भोंपू का शोर, प्रत्याशियों ने लगाया अंतिम जोर

थमा भोंपू का शोर, प्रत्याशियों ने लगाया अंतिम जोरमीनापुर. चौथे चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम थम गया. पार्टी कार्यालय व प्रचार वाहनों से भोंपू उतरते ही चुनावी शोर थम गया. प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश की. भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार ने पानापुर से प्रचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:26 PM

थमा भोंपू का शोर, प्रत्याशियों ने लगाया अंतिम जोरमीनापुर. चौथे चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम थम गया. पार्टी कार्यालय व प्रचार वाहनों से भोंपू उतरते ही चुनावी शोर थम गया. प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश की. भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार ने पानापुर से प्रचार शुरू किया तथा इसके बाद पीएम मोदी की रैली में गये. शाम में मानिकपुर में चुनाव प्रचार किया. राजद प्रत्याशी मुन्ना यादव ने शुक्रवार को नरमा से प्रचार शुरू किया. नरकटीया, रामपुर जयपाल, कफेन होते हुए शाम पांच बजे मुस्तफागंज पार्टी कार्यालय पहुंचे. भाकपा प्रत्याशी प्रो लक्ष्मीकांत ने पटियासा से जनसंपर्क शुरू कर किया और नरमा में उषा सहनी की सभा में शामिल हुए. इसके बाद पटियासा में नुक्कड़ सभा किया.

Next Article

Exit mobile version