युवक की मौत पर रामपुर हरी मे सड़क जाम

युवक की मौत पर रामपुर हरी मे सड़क जाममीनापुर. थाना क्षेत्र के रामपुर हरी गांव के बिकाउ मंडल की मौत पर शुक्रवार की शाम ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने डेढ़ घंटे के लिए एनएच 77 को जाम कर दिया. जाम से मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. मालूम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:26 PM

युवक की मौत पर रामपुर हरी मे सड़क जाममीनापुर. थाना क्षेत्र के रामपुर हरी गांव के बिकाउ मंडल की मौत पर शुक्रवार की शाम ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने डेढ़ घंटे के लिए एनएच 77 को जाम कर दिया. जाम से मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. मालूम हो कि 27 अक्तूबर की शाम टेंपो की ठोकर से रामपुर हरी गांव का बिकाउ मंडल (34) साल गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. गंभीर स्थिति में बिकाऊ को एसकेएमसीएच मे भर्ती कराया गया. वहां से स्थिति बिगड़ते देख पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान शुक्रवार को बिकाउ ने दम तोड़ दिया. वहां से शव रामपुर हरी पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो उठे. शव को सड़क पर रख कर मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच को अवरुद्ध कर दिया. लोग वरीय अधिकारी को बुलाने व मुआवजे की मांग पर डटे थे. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. बाद में स्थानीय लोगों के प्रयास से जाम हटाया गया.सकरा. एनएच 28 पर मारकन चौक के पास शुक्रवार की शाम चेक पोस्ट के ड्राम से टकराकर एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें उसपर सवार चार लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें निजी क्लीनिक में भरती कराया गया. घटना के विरोध में लोगों ने एनएच जाम कर दिया. बताया जाता है कि समस्तीपुर से टेंपो पर सवार होकर मुजफ्फरपुर के पंखा टोली निवासी अबुल कैश, फिरदौस परवीन, तनाज बेगम व चालक परवेज लौट रहे थे. मारकन चौक पर टेंपो पहुंचा. वहां बीचोबीच सड़क पर ड्राम रखा हुआ था. उसी से टकराकर टेंपो पलट गया. और सभी जख्मी हो गये. इससे गुस्साये लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि बेतरतीब तरीके से पुलिस ने ये ड्राम रखे हैं. इसी वजह से हादसे होते रहते हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जख्मियों को सदर अस्पताल भेजवाया. समझा-बुझाकर जाम हटवाया. कुत्ता काटने से जख्मी अधेड़ की मौतमनियारी. आगानगर निवासी 55 वर्षीय अधेड़ गोनौर सहनी की मृत्यु इलाज के दौरान शुक्रवार को हो गयी. परिजनों ने बताया कि एक माह पूर्व गोनौर को कुत्ते ने काट लिया था. उसके बाद स्थानीय स्तर पर मरहम पट्टी करवाया गया. झाड़-फूंक के चक्कर में रह गये. एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं दिला सके. इससे अचानक गुरुवार को उनकी स्थिति बिगड़ने लगी. आखिरकार शुक्रवार को माैत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version