प्रचार थमा, आज बूथ पर भेजे जायेंगे इवीएम

प्रचार थमा, आज बूथ पर भेजे जायेंगे इवीएम फोटो दीपक, डीएम व एसएसपी की प्रेस कांफ्रेंस- सभी बूथों पर तैनात होंगे पारा मिलिट्री फोर्स के जवान- नक्सल प्रभावित क्षेत्र में घुड़सवार व बाइक से होगी गश्ती – निगरानी के लिए आज आयेगा एक हेलीकॉप्टर – भेद्य टोलों को चिह्नित कर इसके लिए कारक व्यक्तियों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 11:00 PM

प्रचार थमा, आज बूथ पर भेजे जायेंगे इवीएम फोटो दीपक, डीएम व एसएसपी की प्रेस कांफ्रेंस- सभी बूथों पर तैनात होंगे पारा मिलिट्री फोर्स के जवान- नक्सल प्रभावित क्षेत्र में घुड़सवार व बाइक से होगी गश्ती – निगरानी के लिए आज आयेगा एक हेलीकॉप्टर – भेद्य टोलों को चिह्नित कर इसके लिए कारक व्यक्तियों पर कार्रवाई जारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुक्रवार की शाम पांच बजे थम गया. पीसीसीपी (गश्ती सह इवीएम संग्रहण दल) शनिवार को इवीएम लेकर प्रतिनियुक्ति वाले स्थल पर रवाना होंगे. रवाना होने से पूर्व पीसीसीपी को एमआइटी वाहन कोषांग में प्रशिक्षण दिया जायेगा. नक्सल एरिया में पोलिंग, पीसीसीपी रात्रि विश्राम पोलिंग स्टेशन पर करेंगे. इसको लेकर 66 कलस्टर केंद्र बनाये गये हैं जहां से उन्हें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की सुरक्षा में मतदान केंद्र पर पहुंचाया जायेगा. सभी प्रखंडों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया जा चुका है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं. डीएम व एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. सुरक्षा को लेकर पीसीसीपी के अतिरिक्त जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सुरक्षा में रहेंगे. इसको लेकर जिला नियंत्रण कक्ष 30 अक्तूबर से चालू हो गया है जहां किसी प्रकार की सूचना आने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. जिले के 11 विधानसभा क्षेत्र में 664 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों को चिह्नित कर वहां की तैयारी पूरी हो चुकी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में घुड़सवार व बाइक से पारा मिलिट्री फोर्स की गश्ती लगातार चलती रहेगी. वहीं वीडियो कैमरा से इसकी निगरानी होगी जिसे वेबसाइट पर लोड किया जायेगा. प्रेक्षक भी इसकी निगरानी करेंगे. हेलीकॉप्टर से भी इसकी निगरानी की जायेगी. इसके लिए एक हेलीकाॅप्टर शनिवार को पटना से आ जायेगा. एक हेलीकॉप्टर रिजर्व रूप में पटना में रहेगा जिसे जरूरत पड़ने पर यहां बुलाया जायेगा. कहा, विधानसभा वार 743 भेद्य मतदान केंद्र, 878 भेद्य टोला समूह तथा भेद्यता के लिए कारक 3106 लोगों की पहचान कर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इन जगहों पर पिछले कई दिनों से थाना स्तर पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. जिले में 94 प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण मतदाताओं के बीच किया जा चुका है. जिन मतदाताओं को पर्ची नहीं मिली, उनके लिए मतदान केंद्रों इसके लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया है. मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा की व्यवस्था की गयी है. मतदाता आराम से बूथ पर जायें, इसके लिए यातायात व्यवस्था सुचारू रहेगी. लेकिन उस निजी वाहन का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. सभी मतदाता बेखौफ होकर मतदान करें. तीन विधानसभा क्षेत्र मीनापुर, साहेबगंज व पारू में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुबह 7 से शाम 4 बजे तक तथा बाकी आठ विस क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. प्रेक्षक पूरे चुनाव की निगरानी करेंगे.मतदान कर्मी निष्पक्ष हाेकर करें ड‍्यूटीसभी मतदान कर्मियों को विशेष हिदायत दी गयी है कि वह निष्पक्ष रूप से अपने ड‍्यूटी करें. अगर किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो उसकी अविलंब जांच होगी और जांच में दोषी पाये जाने पर अविलंब मतदान केंद्र से ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखें. भीभीपैट में समय लगे तो घबरायें नहींभारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए शहरी क्षेत्र में भीभीपैट मशीन इवीएम से चुनाव होना है. इसमें मतदाताओं को इस बात की जानकारी मिलेगी कि उन्होंने किस प्रत्याशी को अपना वोट दिया. अगर दिया तो वह सही से हुआ या नहीं. इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा. ऐसे में मतदाता घबरायें नहीं, थोड़ा धैर्य रखें. वहीं खराब होने पर सभी जगहों पर अविलंब इवीएम को बदला जायेगा. इसके लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. इवीएम के उपयोग में किसी प्रकार की परेशानी से निबटने के लिए ट्रेनर व मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गयी.

Next Article

Exit mobile version