खबरदार रैली कल तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

मुजफ्फरपुर: भाकपा माले की खबरदार रैली 30 अक्तूबर को गांधी मैदान, पटना में होगी. माले नेताओं ने रैली को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के नेता घर घर जाकर लोगों से रैली में जाने की अपील कर रहे हैं. पार्टी के जिला सचिव कृष्ण मोहन ने जिले से रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 9:41 AM

मुजफ्फरपुर: भाकपा माले की खबरदार रैली 30 अक्तूबर को गांधी मैदान, पटना में होगी. माले नेताओं ने रैली को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के नेता घर घर जाकर लोगों से रैली में जाने की अपील कर रहे हैं. पार्टी के जिला सचिव कृष्ण मोहन ने जिले से रैली में 10 हजार से अधिक लोगों को जाने का दावा किया है.

रैली में सभी तबके के लोग शामिल होंगे. नरेंद्र मोदी को सवर्ण जाति को छोड़ सारे लोगों ने खारिज कर दिया है. प्रखंड से लेकर शहर तक में प्रचार व प्रसार, नुक्कड़ सभा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 29 अक्तूबर को मशाल जुलूस निकाल रैली को सफल बनाने के लिए लोगों से आह्वान किया जायेगा.

नेताओं का कहना है कि खबरदार रैली में जाने के लिए गांव के गरीब, पिछड़ों, महिलाओं व अल्पसंख्यकों में रैली के लिए पूरा उत्साह दिख रहा है. गायघाट में जितेंद्र यादव, बंदरा में रामबली मेहता, बोचहां में राम बालक सहनी, शहर में आरएस दास, औराई में मनोज यादव, मीनापुर में मंतोष प्रसाद, सकरा में राजेश रंजन, पारू में जलेश्वर पटेल, मोतीपुर में रामदेव गुप्ता, मुसहरी में शत्रुघ्न सहनी के नेतृत्व में रैली की तैयारी चल रही है. महिलाओं का नेतृत्व ऐपवा की जिलाध्यक्ष शारदा, सचिव शीला देवी कर रही हैं. बुद्धिजीवियों का नेतृत्व प्रो. अरविंद कुमार डे व छात्र नौजवानों का नेतृत्व सूरज कुमार करेंगे.

Next Article

Exit mobile version