मुजफ्फरपुर: स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अब मात्र दो दिन बचे हैं. इसके लिए 30 अक्तूबर तक अंतिम तिथि निर्धारित है, लेकिन अभी भी हजारों योग्य मतदाता आवेदन करने से वंचित हैं. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में खुले काउंटर पर अब तक एक हजार के आसपास आवेदन आये हैं. सबसे ज्यादा आवेदन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के लिए है.
प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में खुले काउंटर पर मुजफ्फरपुर के अलावा शिवहर, सीतामढ़ी व वैशाली जिले के मतदाताओं ने भी आवेदन दिया है. बावजूद जिस गति से आवेदन आने की उम्मीद थी, उस गति से नहीं आए.
जिलों में धीमी गति से आये आवेदन : बताया जाता है कि नाम जोड़ने के लिए इस बार धीमी गति से आवेदन आ रहे हैं. जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय व शहरी इलाके के आंगनबाड़ी केंद्रों पर खुले काउंटर पर भी जिस गति से आवेदन जमा होना चाहिए था, उस गति से नहीं आ रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि अब तक प्रमंडलीय मुख्यालय के अलावा चारों जिलों को मिला दें, तो करीब 25 हजार स्नातक व चार हजार शिक्षक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन आया है.