आप और हम पार्टी का प्रत्याशी पुलिस हिरासत मेंगाड़ी से घूम-घूमकर चौक-चौराहों पर लोगों को संबोधित कर रहे थेमुजफ्फरपुर. आप और हम पार्टी के प्रत्याशी अविनाश कुमार को ब्रह्मपुरा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में देर रात तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि अविनाश अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से घूम कर चौक-चौराहों पर सभा को संबोधित कर रहे थे. इस कारण उन्हें हिरासत में लिया गया है. प्रत्याशी अविनाश कुमार का कहना था कि जब एक दिन पहले प्रचार-प्रसार बंद हो गया है तो सभी पार्टी के जनप्रतिनिधि का विज्ञापन क्यों छप रहा है. यह लोकतंत्र का अपमान है. इसे लेकर वे शनिवार को पानी टंकी चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद शहर में घूम कर लोगों को इसकी जानकारी दे रहे थे. इधर, अविनाश के माइक से संबोधित करने की सूचना पर जिलाधिकारी व एसएसपी ने मिठनपुरा थाना, नगर थाना व ब्रह्मपुरा पुलिस को अविनाश को हिरासत में लेने का निर्देश दिया. निर्देश पर तीनों थानों की पुलिस ने अविनाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी. इसी दौरान महेश बाबू चौक के समीप ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष ने अविनाश को हिरासत में ले लिया.
आप और हम पार्टी का प्रत्याशी पुलिस हिरासत में
आप और हम पार्टी का प्रत्याशी पुलिस हिरासत मेंगाड़ी से घूम-घूमकर चौक-चौराहों पर लोगों को संबोधित कर रहे थेमुजफ्फरपुर. आप और हम पार्टी के प्रत्याशी अविनाश कुमार को ब्रह्मपुरा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में देर रात तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है