गाड़ी व पार्टी नंबर बदलने से हुई परेशानी

गाड़ी व पार्टी नंबर बदलने से हुई परेशानी चुनाव पैकेजसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : वाहन कोषांग से रवानगी से पूर्व वाहन कोषांग में पुलिस पदाधिकारी, पीसीसीपी, सिपाही को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अंतिम समय में पता चला कि किसी पार्टी का गाड़ी नंबर तो किसी का पार्टी नंबर बदले जाने के कारण. उन्हें अपनी टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 12:57 AM

गाड़ी व पार्टी नंबर बदलने से हुई परेशानी चुनाव पैकेजसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : वाहन कोषांग से रवानगी से पूर्व वाहन कोषांग में पुलिस पदाधिकारी, पीसीसीपी, सिपाही को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अंतिम समय में पता चला कि किसी पार्टी का गाड़ी नंबर तो किसी का पार्टी नंबर बदले जाने के कारण. उन्हें अपनी टीम खोजने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद वाहन कोषांग के काउंटर पर जाकर इन्होंने परेशानी बताई तो काउंटर पर बैठे प्रतिनिधियों ने समस्या को हल किया. वहीं कई पुलिस पदाधिकारी व उनके बल देरी से पहुंचे इस कारण मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन वाहन कोषांग के पदाधिकारियों ने सभी समस्याओं को अविलंब निबटाते हुए वाहनों को रवाना किया. शाम चार बजे तक सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को वाहन उपलब्ध करा दिया गया. वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ जय प्रकाश नारायण ने बताया की सभी चुनाव कर्मी को वाहन उपलब्ध करा दिया गया. पारा मिलीट्री फोर्स के लिए पुलिस लाइन मैदान में अलग से वाहनों की व्यवस्था की गई थी ताकि कोई परेशानी ना हो. सुबह से ही कोषांग के तमाम पदाधिकारी व कर्मी काम में जुटे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version