आधी आबादी की अधिक भागीदारी
आधी आबादी की अधिक भागीदारीअधिकतर बूथों पर पुरुषों से लंबी रही महिलाओं की पंक्तियांघरेलू काम छोड़ मतदान के लिए निकली महिलाएंवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सुबह छह बजे अमूमन ग्रामीण महिलाएं घरेलू व खेती के काम में लगी जाती है, लेकिन रविवार का दिन उनके लिए खास था. बोचहां विधानसभा के अधिकतर बूथों पर वोट देने […]
आधी आबादी की अधिक भागीदारीअधिकतर बूथों पर पुरुषों से लंबी रही महिलाओं की पंक्तियांघरेलू काम छोड़ मतदान के लिए निकली महिलाएंवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सुबह छह बजे अमूमन ग्रामीण महिलाएं घरेलू व खेती के काम में लगी जाती है, लेकिन रविवार का दिन उनके लिए खास था. बोचहां विधानसभा के अधिकतर बूथों पर वोट देने महिलाएं पहले पहुंची. नतीजा यह रहा कि अधिकतर बूथों पर महिलाओं की पंक्तियां पुरुषों से काफी लंबी थी. कई बूथों पर मतदान के लिए लगाया गया सामियाना छोटा पड़ गया. लेकिन वोट देने का जुनून ऐसा था कि कड़ी धूप भी महिलाओं को वोट के संकल्प से नहीं डिगा पायी. क्षेत्र के चौमुख बूथ पर अपनी बारी के इंतजार में खड़ी 75 वर्षीया सुनीता देवी ने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं रहती है, लेकिन आज वोट के लिए पहले उठी हैं. उन्हाेंने कहा कि उनके अलावा उनकी बेटी व दो बहुएं भी वोट करने आयी है. वोट देने के लिए सभी ने सबेरे उठ कर घर का काम निबटाया है. रामदास मझौली के बूथ नं. 194 पर वोट देने आयी 40 वर्षीया महिला संजू ने कहा कि उनके पति अभी वोट देने नहीं आये हैं, उनको देर हो रही थी. इसलिए हम पहले आ गये. बाद में भीड़ होगी तो अधिक समय तक खड़ा रहना होगा. मतदान के प्रति जागरूकता का यही असर सभी बूथों पर देखने काे मिला. प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा के पूर्वी भाग में बने बूथ नं. 31 पर भी सुबह से महिलाओं की भीड़ लगी थी. यहां पुरुषों की पंक्तियां समाप्त हो गयी, लेकिन महिलाओं का कारवां बढ़ता गया. ऐसा लग रहा था लोकतंत्र की आत्मा को सुरक्षित रखने के लिए महिलाओं ने संकल्प लिया हो.