25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने विकास व बराबरी के लिए डाले वोट

महिलाओं ने विकास व बराबरी के लिए डाले वोट कुमार दीपू, मुजफ्फरपुर दिल में सरकार बनाने का जोश था. विकास की बेहतर कल्पना मन में हिलोरे ले रही थी. संकल्प था अपने वोट के जरिए कुछ कर गुजरने का. जी हां, रविवार को मतदान के लिए घर से निकली आधी आबादी ने पूरा दम दिखाया. […]

महिलाओं ने विकास व बराबरी के लिए डाले वोट कुमार दीपू, मुजफ्फरपुर दिल में सरकार बनाने का जोश था. विकास की बेहतर कल्पना मन में हिलोरे ले रही थी. संकल्प था अपने वोट के जरिए कुछ कर गुजरने का. जी हां, रविवार को मतदान के लिए घर से निकली आधी आबादी ने पूरा दम दिखाया. समूहों में निकली महिलाओं ने जमकर वोट डाले. पोलिंग बूथों पर महिलाओं की लंबी लंबी लाइनें लगी रहीं. बूथों पर मतदान करने पहुंची महिलाओं से जब हमने बात की, तो उनकी दिल की बात ज़ुबां पर आ गगयी. ब्रह्मपुरा के बूथ संख्या छह पर रजिया खातून पहली बार वोट डालने पहुंची थीं. इससे पहले उन्होंने कभी वोट नहीं डाला था. वे वोट भले ही पहली बार डाल रही थीं, लेकिन आखों में आत्मविश्वास झलक रहा था. बोलीं, वोट देश की तस्वीर बदलने के लिए डाला है. हमें अधिकार मिला, तो उसका उपयोग किया. इस बार महिलाओं ने पुरुषों के साथ खड़े होकर बराबर वोट डाला है. अगर स्वच्छ सरकार का गठन होता है तो उसमें महिलाओं की भागीदारी भी पुरुषों के बराबर होगी. बूथ संख्या सात पर सलमा जब बूथ पर मतदान करने पहुंचीं तो उनकी जुबान पर विकास की बात थी. बोलीं, शहर स्मार्ट सिटी में विकसित होंगे, तो शहर विकसित होगा. शहर विकसित होगा, तो देश विकसित होगा. मैं भी विकास के नाम पर वोट डालने आयी हूं. शहर की बदहाल स्थिति को बदलने में मेरा वोट मील का पत्थर साबित होगा. पूनम जब बूथ पर पहुंचीं, तो उनकी आंखों में सुनहरे भविष्य का सपना था. बोलीं, जब महिलाओं की आधी अाबादी है, तो सदन में भी महिलाओं की आधी भागीदारी होनी चाहिए. मेरा वोट आज नहीं तो कल पुरुषवादी वोट को बदलने में सफल होगा और राजनीति में आधी आबादी को बराबर हिस्सेदारी मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें