छिटपुट घटआओं के बीच मुजफ्फरपुर में 55 फीसदी से अधिक मतदान
छिटपुट घटआओं के बीच मुजफ्फरपुर में 55 फीसदी से अधिक मतदान- इवीएम की गड़बडी व पर्ची नहीं होने से मतदाताओं को हुई परेशानी- बरुराज, पारू, नगर थाना, मोतीपुर आदि से 20 लाेगों की गिरफ्तारी- कुढ़नी, बरुराज में बोगस वोटिंग व पहचान पत्र जांच नहीं होने की शिकायतमुजफ्फरपुर. छिटपुट घटनाओं के बीच अपराह्न तीन बजे तक […]
छिटपुट घटआओं के बीच मुजफ्फरपुर में 55 फीसदी से अधिक मतदान- इवीएम की गड़बडी व पर्ची नहीं होने से मतदाताओं को हुई परेशानी- बरुराज, पारू, नगर थाना, मोतीपुर आदि से 20 लाेगों की गिरफ्तारी- कुढ़नी, बरुराज में बोगस वोटिंग व पहचान पत्र जांच नहीं होने की शिकायतमुजफ्फरपुर. छिटपुट घटनाओं के बीच अपराह्न तीन बजे तक जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में 55़ 59 प्रतिशत मतदान हुआ है. कई बूथों पर इवीएम की गड़बड़ी के कारण मतदाताओं को मतदान के लिए इंतजार करना पड़ा़ बरुराज, पारू, मोतीपुर, नगर थाना से 20 लोगो को हिरासत में लिया गया. नगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग में 30 लोगों को पकड़ा गया. कई मतदान केंद्रों पर बोगस वोटिंग व पहचान पत्र की जांच नहीं होने की शिकायत मिली है़ जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में रविवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. आठ बजे तक 6़ 94 फीसदी मतदान हुआ़ इसके बाद जैसे-जैसे धूप खिली लोग अपने घरों से बाहर निकले और जमकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभायी. 9 बजे तक 16़ 88, 10 बजे तक 26़ 36, 11 बजे तक 35़ 55, 12 बजे तक 41़ 82, एक बजे 48़ 08, दो बजे तक 48़ 19 और तीन बजे तक 55़ 59 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के दौरान गड़गड़ी फैलाने के आरोप में बरुराज से उमेश कुमार पुत्र लक्ष्मण राय, सत्यनारायण राय पुत्र स्व. लालबचन राय, लखींद्र कुमार पुत्र योगेंद्र राय, राकेश कुमार पुत्र राम इकबाल महतो, भैरो राय पुत्र बनवारी राय, मोतीपुर के बूथ संख्या 104 से दिनेश कुमार पटेल पुत्र विशनदेव राय, बूथ 128 से लल्लन राय पुत्र स्व. हरिहर राय, उमेश ठाकुर पुत्र रूपलाल ठाकुर, बूथ 147 से सुरेश राय पुत्र रामप्रीत राय, बूथ 152 से शंकरनाथ पांडेय, नगर थाना के बूथ संख्या 80 से रौशन कुमार पुत्र प्रमोद कुमार गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पारू के बूथ संख्या 18 से मो. इशहाक व मो. सज्जाद को पकड़ा गया है. तुर्की के बूथ संख्या 93 से सुरेंद्र सहनी व संजय सहनी, बूथ संख्या 96 से विपिन पासवान, पुड्डू पासवान को गड़गड़ी फैलाने के आरोप में पकड़ा गया. गायघाट में बूथ संख्या 93 पर अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने मतदाताओं पर लाठीचार्ज किया गया. साहेबगंज में पहचान पत्र की जांच नहीं होने की शिकायत कंट्रोल रूम में दर्ज करायी गयी. बरुराज के बूथ संख्या 74 व 75 पर बोगस वोटिग की शिकायत मिली. कुढ़नी में बूथ संख्या 170, 171 व 172 पर बोगस वोटिंग की शिकायत मिली है़