14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 59.53 फीसदी वोटिंग, 52 गिरफ्तार

जिले में 59.53 फीसदी वोटिंग, 52 गिरफ्तारचुनाव की मुख्य खबर- सकरा विस में सबसे अधिक 66 प्रतिशत वोटिंग- नक्सल प्रभावित मीनापुर में 61 प्रतिशत मतदान- तीन विस में शाम तक वोटिंग के लिए कतार में खड़े रहे लोग- खराबी की सूचना पर दो घंटे के अंदर बदला गया इवीएम- देर शाम तक बाजार समिति बज्र […]

जिले में 59.53 फीसदी वोटिंग, 52 गिरफ्तारचुनाव की मुख्य खबर- सकरा विस में सबसे अधिक 66 प्रतिशत वोटिंग- नक्सल प्रभावित मीनापुर में 61 प्रतिशत मतदान- तीन विस में शाम तक वोटिंग के लिए कतार में खड़े रहे लोग- खराबी की सूचना पर दो घंटे के अंदर बदला गया इवीएम- देर शाम तक बाजार समिति बज्र गृह में जमा होता रहा इवीएम- सभी इवीएम जमा होने के बाद वोटिंग प्रतिशत और बढ़ने की संभावना- औराई में दिल का दौरा पड़ने से पीटू विनय कुमार तिवारी की मौत संवाददाता, मुजफ्फरपुर चौथे चरण में जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों के रविवार को मतदान हुआ. कुछ जगहों पर थोड़ी बहुत हल्की झड़प हुई. मतदान में बाधा पहुंचाने के आरोप में कुल 52 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इनके ऊपर एफआइआर किया गया. इनमें शहर में बाइक चेकिंग में 30 लोगों की व 22 की गिरफ्तारी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में हुई. साहेबगंज में एक मुखिया को गिरफ्तार किया. जिले में कुल 59.53 प्रतिशत मतदान हुआ. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह रविवार को प्रेसवार्ता में दी. डीएम ने बताया कि मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है. तीन विस शहर, गायघाट व औराई में कुछ बूथों पर शाम तक लोग वोटिंग के लिए कतार में खड़े थे. सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत सकरा में 66, कुढ़नी में 63.1, कांटी में 63.2 रहा. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र मीनापुर में 61 प्रतिशत वोटिंग हुई जो बेहतर संकेत है. कुछ जगहों पर इवीएम में परेशानी की बात सामने आयी, लेकिन दो घंटे के अंदर उसे ठीक कर लिया गया. प्रशासन की ओर से सभी बूथों पर अतिरिक्त इवीएम की सुविधा थी. वहां इवीएम ठीक करने के लिए ट्रेनर व मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. वहीं शहरी क्षेत्र में वीवीपैट इवीएम से अच्छी वोटिंग हुई. कुछ बूथों पर मॉक पोल के समय थोड़ी परेशानी हुई. लेकिन उसे अविलंब दुरुस्त कर लिया गया. वहीं औराई पीटू सह विनय कुमार तिवारी का दिल का दौरा पड़ने से शाम को मौत हुई. विनय कुमार नगर निगम में वार्ड 29 के तहसीलदार थे. गायघाट में 93 नंबर बूथ पर वोटिंग कंपार्टमेंट में एक साथ अधिक लोगों ने घुसने की कोशिश की. इसको लेकर उन्हें मना किया गया. बाद में सुरक्षा बलों ने उन्हें वहां से निकाल दिया. इसके बाद वे लोग गांव में गये और वहां समूह बनाकर नारेबाजी करने लगे, लेकिन सैफ जवानों ने अविलंब उन लोगों को वहां से हटाया और शांतिपूर्वक तरीके से मतदान जारी रखा. मतदाता पर्ची को लेकर कुछ जगहों पर थोड़ी परेशानी हुई. बहुत से मतदाता वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड लेकर गये थे, जबकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 11 वैकल्पिक दस्तावेज में आधार कार्ड शामिल नहीं है. वहीं कई जगहों प्रत्याशी द्वारा जारी पर्ची लेकर गये थे, जबकि बीएलओ द्वारा दी गयी पर्ची ही मान्य थी. इन लोगों के बीच वोटर पर्ची को लेकर संशय था. ऐसे में वहां तैनात मजिस्ट्रेट को निर्देश देकर मतदाताओं के डाउट को खत्म कर मतदान शुरू कराया गया. इसको लेकर कुछ बूथों पर परेशानी हुई, लेकिन बाद में मतदाताओं की जांच करने के बाद मजिस्ट्रेट द्वारा पोलिंग करायी गयी. विस वोटिंग प्रतिशतसकरा 66कुढ़नी 63.1कांटी 63.2मीनापुर 61साहेबगंज 59.15पारू 59.31मुजफ्फरपुर 57औराई 58गायघाट 55बरूराज 59.1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें