बरूराज विधान सभा में लोगों से बातचीत
बरूराज विधान सभा में लोगों से बातचीतप्राखंड कॉग्रेस अध्यक्ष, मनोज कुमार सिंह : मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस बार के विधान सभा चुनाव में महागठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला है. परन्तु मतदाता इस बार के मतदान में विकास को मुद्दा बनाते देखे गए. चुनाव में बढ़े मतदान […]
बरूराज विधान सभा में लोगों से बातचीतप्राखंड कॉग्रेस अध्यक्ष, मनोज कुमार सिंह : मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस बार के विधान सभा चुनाव में महागठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला है. परन्तु मतदाता इस बार के मतदान में विकास को मुद्दा बनाते देखे गए. चुनाव में बढ़े मतदान के प्रतिशत से लोकतंत्र मजबुत हुआ है.युवा व्यवसायी : रवि जयसवाल–इस बार के चुनाव में युवाओं ने अपनी अहम भागेदारी निभायी है. युवाओं की सोच है कि बिहार में बनने वाली सरकार युवाओं को रोजगार दे. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद. पूर्व मुखिया, कुमार विनय शंकर : चुनाव में युवाओं की भागीदारी अहम होती है. युवा देश के भविष्य है. लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को भाग लेना चाहिए. एक वोट से बहुत कुछ हो सकता है. ऐसे में इस महापर्व में सभी को भाग लेना चाहिए. लोगों ने बढ़-चढ़कर इसमें अपनी भागीदारी दिखाई. (फोटो कुमार विनय नाम से पारू में)-