सुबह से ही मतदान केंद्र पर कतारबद्ध होते रहे मतदाता

सुबह से ही मतदान केंद्र पर कतारबद्ध होते रहे मतदाताफोटो माधव प्रतिनिधि,मोतीपुर : लोकतंत्र के महापर्व बरूराज विधान सभा क्षेत्र में मतदान के लिए लोगों में अच्छा-खास उत्साह दिखा. सुबह से हीं मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र पर कतारबद्ध होते देखे गए. अधिकांश बूथों पर शाम चार बजे तक मतदाताओं की कतार मतदान केंद्र पर रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

सुबह से ही मतदान केंद्र पर कतारबद्ध होते रहे मतदाताफोटो माधव प्रतिनिधि,मोतीपुर : लोकतंत्र के महापर्व बरूराज विधान सभा क्षेत्र में मतदान के लिए लोगों में अच्छा-खास उत्साह दिखा. सुबह से हीं मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र पर कतारबद्ध होते देखे गए. अधिकांश बूथों पर शाम चार बजे तक मतदाताओं की कतार मतदान केंद्र पर रही. बरूराज विधान सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ. मतदान के दौरान पारा मिलेट्री फोर्स के जवान व्यवस्था को लेकर चौकस रहे. कुछ जगहों पर सशस्त्र बलों की मनमानी करने की बात सामने आई. बरूराज विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 25 पर मतदान कार्य में लगे एक गृह रक्षा वाहिनी के जवान पर बरूराज थाना क्षेत्र के छिपुलिया निवासी तुलसी राम ने पक्षपात का आरोप लगाया. इनका आरोप था कि जब वह मतदान केन्द्र में मतदान करने गया तो वहॉ मौजूद जवान ने उसके बटन दबाने से पूर्व हीं एक दूसरे प्रत्याशी पर बटन दबा दिया. इससे तुलसी राम मतदान से वंचित रह गये. उन्होंने उसने इसकी शिकायत थानाध्यक्ष धनंजय कुमार और बीडीओ श्रीकांत ठाकुर से की. जवान के मनमानी को लकर मतदान केंद्र पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. बाद में काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. वहीं मतदान केंद्र संख्या 139 किसान भवन पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी ने एक प्रत्याशी के पोलिंग एजेन्ट को मतदान केंद्र पर बैठने से रोका था. बाद में इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई तब जाकर उसे मतदान केन्द्र पर बैठाया गया. मतदान केन्द्र संख्या 23 प्राथमिक विद्यालय अण्डौल पर बोगस मतदान को लेकर दो दलों के कार्यकर्ता के बीच तनाव की स्थिति हो गई. मौके पर पहूॅचे थानाध्यक्ष ने मामला को शांत कराया. तब तक लगभग आधे घंटे तक मतदान रूका रहा. वहीं मतदान केन्द्र संख्या 18 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पानापुर पर मतदान केन्द्र के अंदर एक महिला द्वारा मतदाताओं बटन को दबाए जाने की सूचना पर पुलिस पहुंची. हलांकि वहां कोई महिला नहीं थी. सशस्त्र बलों ने एक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष की पिटा प्रातिनिधि,मोतीपुर : विधान सभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बहाली के लिए मतदान केन्द्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मियेां ने कहीं कही जमकर तांडव किया. विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 86 मध्य विद्यालय लक्ष्मिनिया पर एक पार्टी विषेश के पक्ष में मतदाताओं को बरगलाने का विरोध करने पर सषस्त्र बलों ने एक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह शराब व्यवसायी अरूण कुमार सिंह को दौड़ा–दौड़ा कर पिटा. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मतदान केन्द्र संख्या 141,142 के बगल में कुछ लेागों के जमावरे को खत्म करने के लिए बल का प्रयोग किया गया. इस दौरान अपने घर के सामने दुकान लगाकर बैठे नथुलाल चौरसिया, रवि कुमार सहित अन्य लोगों की पिटाई कर दी. दोनोंं जगहों पर सषस्त्रबलों की मनमाने पूर्ण रवैये के खिलाफ मतदाता भयाक्रांत दिखे वहीं लाेगों में सुरक्षा बलों के प्रति आक्रोश भी साफ देखने को मिला. पिटाई से घायल प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मतदान केन्द्र पर तैनात पुलिस बल एक खास दल के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं बरगला रहे थे. जब इसका विरोध किया गया तो पुलिस ने उनकी बेरहमी से पिटाई की. वहीं नथुलाल चौरसिया ने सषस्त्र बलों पर निर्धारित दायरे से बाहर आकर उनके दुकान में तोड़–फोड़ करने का आरोप लगाया. कुल मिलाकर शांतिपूर्ण मतदान को लेकर तैनात सषस्त्र बलों के लाठियों का शिकार मतदाताओं को बनना पड़ा. बाद में दोनों जगहों पर पहुंचे बीडीओ श्रीकांत ठाकुर ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया.बरूराज और मोतीपुर में 24 हिरासत मेंप्रतिनिधि,मोतीपुर : बरूराज विस में शांतिपूर्ण मतदान व्यवधान पैदा करने पर बरूराज और मोतीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 24 लोगों को हिरासत में लिया गया. इसमें मतदान केन्द्र संख्य 96 मध्य विद्यालय जुनेदा से नवल राय, सुन्दर साह, नगीना राय, विजय साह, मतदान केन्द्र संख्या 128 से सुन्दर सराय निवासी ललन राम, उमेश ठाकुर, 156 से नरियार बरैठा निवासी आलोक कुमार, 147 मेघुआ से सुरेश राय, 104 महवल से दिनेश कुमार, 125 फुलार से प्रमोद कुमार राय, 146 सेन्दुआरी पुरुषोत्तम से सुनिल राम, 124 बथना से विजय कुमार भगत, 144 सेन्दुआरी बरैठा से मुन्ना भगत, 132 मोतीपुर बाजार से प्रिंस कुमार, 110 वृत बरजी से सुरेन्द्र प्रसाद, दीपक कुमार, अरविन्द कुमार, 214 झिंगहॉ से रमेष प्रसाद, 152 मोरसंडी से भांकर नाथ पाण्डेय, बरूराज थाना के मतदान केन्द्र संख्या 83, 84 बखरी से सत्यनारायण राय, भैरव राय, उमेष राय, लखीन्द्र राय, मंगल कुमार शामिल हैं. हिरासत में लिए गए लोगों को मतदान समाप्ति के बाद पीआर बॉण्ड पर छोड़ने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा की जा रही है.मतदान कार्य के दौरान पीठासीन पदाधिकारी हुए बीमारप्रातिनिधि,मोतीपुर : मतदान के दौरान विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 94 मध्य विद्यालय महमदपुर बलमी पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी मुजफ्फरपुर के भगवानपुर निवासी सत्येन्द्र कुमार बिमार हो गए. उन्हें मतदान केन्द्र पर उलटी की शिकायत हो गई. आनन-फानन मे उन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया. बीडीओ श्रीकांत ठाकुर ने इसके बाद वहां सफल मतदान के संचालन के लिए दूसरे पीठासीन पदाधिकारी को मौके पर भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >