चुनावकर्मियों को घर जाने में हुई परेशानी
चुनावकर्मियों को घर जाने में हुई परेशानीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : मतदान खत्म होने के बाद मतदान कर्मी बाजार समिति पहुंचे. इवीएम जमा कराने के बाद घर लौटने में चुनाव कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. देर रात इवीएम जमा कराया जाता है. इसके बाद वाहन को वाहन कोषांग में जमा कराने पहुंचे. इसके बाद […]
चुनावकर्मियों को घर जाने में हुई परेशानीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : मतदान खत्म होने के बाद मतदान कर्मी बाजार समिति पहुंचे. इवीएम जमा कराने के बाद घर लौटने में चुनाव कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. देर रात इवीएम जमा कराया जाता है. इसके बाद वाहन को वाहन कोषांग में जमा कराने पहुंचे. इसके बाद वहां से उन्हें घर जाने में परेशानी हुई. रात हो जाने के कारण उन्हें सवारी नहीं मिल रही थी. ऐसे में लोग अपने परिवार को सदस्य को फोन कर रहे थे. वही जो लोग ग्रामीण क्षेत्रों से आते है उन्होंने अपने रिश्तेदार के यहां शरण लेनी पड़ी. वाहन कोषांग में अफरातफरी की स्थितिएमआइटी स्थित वाहन कोषांग में वाहन जमा कराने को लेकर अफरा-तफरी की स्थिति देर रात तक बनी रही. कई पदाधिकारियों ने बाजार समिति ब्रजगृह में इवीएम जमा कराने के बाद सीधे वहीं गाड़ी को छोड़ दिये और वहां से अपने गंतव्य स्थान की ओर चल दिये. चूंकि उन्हें घर जाने की जल्दी थी. इस कारण वाहन चालकों को लॉगबुक के बकाया राशि का भुगतान लेने में परेशानी हो रही थी.