नहर से स्पिरिट का ड्रम बरामद
मुजफ्फरपुर: उत्पाद विभाग को पश्चिमी इलाके से एक और सफलता हाथ लगी है. मंगलवार को विभाग के निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने पारू थाना क्षेत्र के जैतपुर मोहम्मदपुर में छापेमारी कर करीब 15 सौ लीटर स्पिरिट व एक मशीन जब्त किया है. साथ ही करीब 50 किलो अवैध देसी शराब पैक के लिए रखे रैपर भी […]
मुजफ्फरपुर: उत्पाद विभाग को पश्चिमी इलाके से एक और सफलता हाथ लगी है. मंगलवार को विभाग के निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने पारू थाना क्षेत्र के जैतपुर मोहम्मदपुर में छापेमारी कर करीब 15 सौ लीटर स्पिरिट व एक मशीन जब्त किया है. साथ ही करीब 50 किलो अवैध देसी शराब पैक के लिए रखे रैपर भी कब्जे में लिया है.
स्पिरिट को अवैध कारोबारी जियालाल राय व संजीव कुमार ने ईख के खेत व पास के एक नहर में पानी के अंदर ड्राम को गाड़ के रखे हुए था. विभाग को इसकी गुप्त सूचना मिली थी.
दोनों के घर बीते 14 सितंबर को भी छापेमारी में 12 सौ लीटर स्पिरिट, हजारों पैक किये गये देसी शराब व एक ऑटोमैटिक मशीन बरामद हुई थी. तब भी दोनों फरार हो गये थे. बताया जाता है कि दोनों कारोबारियों के खिलाफ पारू थाना में कई आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. यह शराब कारोबार के साथ पश्चिमी क्षेत्र व वैशाली जिले में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए कई आपराधिक घटनाएं भी अंजाम दे चुके हैं. पारू के अलावा वैशाली थाने में भी कई एफआइआर हैं. बावजूद पुलिस इन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किये गये हैं.