अभिषेक पर वारंट
मुजफ्फरपुर: शिवम अपहरण कांड में फरार अभिषेक के खिलाफ मंगलवार को वारंट व इश्तेहार जारी कर दिया गया है. इसके पूर्व आइओ सुरेश मिश्र ने सीजेएम कोर्ट में वारंट के लिए आवेदन दिया था. अपहरण जैसे संवेदनशील मामला होने पर कोर्ट ने आइओ के आवेदन के आधार पर वारंट जारी कर दिया. बुधवार को पुलिस […]
मुजफ्फरपुर: शिवम अपहरण कांड में फरार अभिषेक के खिलाफ मंगलवार को वारंट व इश्तेहार जारी कर दिया गया है. इसके पूर्व आइओ सुरेश मिश्र ने सीजेएम कोर्ट में वारंट के लिए आवेदन दिया था.
अपहरण जैसे संवेदनशील मामला होने पर कोर्ट ने आइओ के आवेदन के आधार पर वारंट जारी कर दिया. बुधवार को पुलिस अभिषेक के मनियारी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव स्थित मकान पर इश्तेहार चिपकाने जायेगी. वही उसके सरेंडर नहीं करने पर दो से दिन दिनों के अंदर कोर्ट से आदेश से लेकर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. शिवम के अपहरण की गुत्थी सुलझाने में पुलिस अभिषेक की महत्वपूर्ण भूमिका मान रही है.
बताया जाता है कि पटना जाने के बाद शिवम उसके ही कमरे पर ठहरा था. इधर, रिमांड होम में अभिनव से भी पूछताछ की गयी. उसने बताया कि 16 अक्तुबर को वह शिवम व किशन के साथ बाइक से पटना गया था. पटना जाने के बाद शिवम के बैग में हथियार देख वे लोग डर गये थे. वे सभी रोशन के कमरे पर रूक गये. वही शिवम बाइक से अभिषेक के रूम पर चला गया था.
अगले दिन वे दोनों वापस आ गये थे. अभिनव से पूछताछ के बाद कई कड़ी आपस में जुड़ी है.यहां बता दें कि सोमवार को अभिनव ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया था. होली मिशन स्कूल के 11 वीं कक्षा के छात्र अभिनव नवल किशोर नगर में किराये के मकान में रहता है. वह मूल रुप से कुढ़नी थाना क्षेत्र के गरहुंआ का निवासी है. शनिवार को नवल किशोर नगर में मोहल्ले वालों ने उसके पिता को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. हालांकि बाद में उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया था.