अब एक क्लिक पर मिलेगा मेडिकल का लेखा-जोखा

अब एक क्लिक पर मिलेगा मेडिकल का लेखा-जोखाएकाउंटिंग, बिलिंग व इंडेन्ट को किया जा रहा सेंट्रलाइजमुजफ्फरपुर. एसके मेडिकल कॉलेज का लेखा-जोखा अब एक क्लिक पर ही मिल जायेगा. मेडिकल में आॅडिट के लिए बहुत माथापच्ची करने की जरूरत नहीं होगी. स्टोर में उपलब्ध सामान समते सभी ब्योरा भी ऑनलाइन होगा. एकाउंट, बिलिंग व इंडेंट को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 7:30 PM

अब एक क्लिक पर मिलेगा मेडिकल का लेखा-जोखाएकाउंटिंग, बिलिंग व इंडेन्ट को किया जा रहा सेंट्रलाइजमुजफ्फरपुर. एसके मेडिकल कॉलेज का लेखा-जोखा अब एक क्लिक पर ही मिल जायेगा. मेडिकल में आॅडिट के लिए बहुत माथापच्ची करने की जरूरत नहीं होगी. स्टोर में उपलब्ध सामान समते सभी ब्योरा भी ऑनलाइन होगा. एकाउंट, बिलिंग व इंडेंट को सेंट्रलाइज किया जा रहा है. इसको लेकर एसके मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विकास कुमार की अध्यक्षता में आइटी विंग का गठन किया गया है़ इसमें डॉ विनोद के साथ चार डाटा ऑपरेटरों को शामिल किया गया है. प्राचार्य ने कहा कि आॅडिट कराने में दिक्कत न हो, इसके लिए एकाउंट, बिलिंग और इंडेंट को सेंट्रलाइज किया जा रहा है़ सभी विभागों को अपने-अपने विभाग की सूचनाओं को कंप्यूटर में फीड कराना होगा़

Next Article

Exit mobile version