बरूराज में गुरूजी ने किया आठवीं कक्षा के छात्र का अपहरणप्रतिनिधि,मोतीपुरबरूराज थाना क्षेत्र के एक गांव से 31 अक्तूबर की रात आठवीं की छात्रा का अपहरण उसके ट्यूशन शिक्षक ने कर लिया. इस बाबत छात्रा के पिता ने कांटी के रहने वाले मुर्शीद और मो सोनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि छात्रा घटना की रात शौच करने घर से निकली थी. तभी दोनों ने उसका अपहरण कर लिया. बताया गया है कि दोनों आरोपित उसी गांव में अपने जीजा के घर रहकर ट्यूशन पढ़ाते थे. छात्रा भी उनके यहां पढ़ती थी. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस छात्रा की बरामदगी के लिये छापेमारी कर रही है. मोतीपुर में एल आई सी अभिकर्ता से लूटपाटप्रतिनिधि,मोतीपुरथाना क्षेत्र के महना निवासी एलआईसी अभिकर्ता शिवजी सिंह से 28 अक्तूबर को हुई लूटपाट व मारपीट मामले की प्राथमिकी सोमवार को दर्ज की गयी. इसमें गांव के ही राकेश सिंह व राजेश सिंह को आरोपित किया गया है. शिवजी का इलाज एसकेएमसीएच में किया गया. थाना को दिए गए आवेदन मे शिवजी सिंह ने कहा है कि वे 28 अक्तूबर को दस हजार रुपये लेकर अपने घर से मोतीपुर स्थित एलआईसी कार्यालय जा रहे थे. तभी पूर्व से घात लगाकर बैठे दोनों आरोपितों ने उन्हें घेर लिया. उनसे पैसे और गले से सोने की हनुमानी छीन ली. विरोध करने पर मारपीट कर हाथ तोड़ दिया. घटना के बाद दोनों भाग निकले. परिजनों ने उन्हें पीएचसी में भरती कराया. वहां से एसकेएमसीएच भेज दिया गया. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.बखरी बोअरिया में मारपीट से तनाव प्रतिनिधि,मोतीपुरथाना क्षेत्र के बखरी बोअरिया गांव में रविवार की देर रात एक महेश साह के पुत्र अनिल साह की पिटाई एक गुट के लोगों ने कर दी. इसमें अनिल जख्मी हो गया. स्थानीय स्तर पर उसकी चिकित्सा करायी गयी. इसको लेकर गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अनिल ने गांव के ही रामइकबाल राय, जयलाल राय, बिकाउ राय, सुनील राय, रामेश्वर राय के खिलाफ आवेदन दिया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से मिलकर मामला शांत कराया. घटना को लेकर सोमवार की शाम एक बार फिर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना पर अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया.
बरूराज में गुरूजी ने किया आठवीं कक्षा के छात्र का अपहरण
बरूराज में गुरूजी ने किया आठवीं कक्षा के छात्र का अपहरणप्रतिनिधि,मोतीपुरबरूराज थाना क्षेत्र के एक गांव से 31 अक्तूबर की रात आठवीं की छात्रा का अपहरण उसके ट्यूशन शिक्षक ने कर लिया. इस बाबत छात्रा के पिता ने कांटी के रहने वाले मुर्शीद और मो सोनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिए […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है