छठ के लिए सजा सूप दउरा का बाजार
छठ के लिए सजा सूप दउरा का बाजारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरचुनाव समाप्त होते ही बाजार में त्योहारों की खरीदारी शुरू हो गयी है. धनतेरस व दीवाली के साथ छठ की सामग्रियों के लिए भी स्टॉल लगने शुरू हो गये हैं. सोमवार को कई चौक पर सूप व दउरा की बिक्री शुरू हुई. पर्व के समय सहूलियत […]
छठ के लिए सजा सूप दउरा का बाजारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरचुनाव समाप्त होते ही बाजार में त्योहारों की खरीदारी शुरू हो गयी है. धनतेरस व दीवाली के साथ छठ की सामग्रियों के लिए भी स्टॉल लगने शुरू हो गये हैं. सोमवार को कई चौक पर सूप व दउरा की बिक्री शुरू हुई. पर्व के समय सहूलियत के लिए लोगों ने अभी से ही छठ की खरीदारी शुरू कर दी है. सरैयागंज में फुटपाथ पर सूप दउरा की खूब बिक्री हुई. दुकानदार सुविता देवी ने कहा कि अभी तो सूप दउरा सस्ता है, लेकिन दीवाली के बाद यह महंगा हो जायेगा. कल्याणी चौक पर सूप दउरा विक्रेता राजा राम ने कहा कि अभी दउरा 150 से 200 व सूप 150 रुपये जोड़ा चल रहा है. दीवाली के बाद बाजार में स्टॉक कम हो जायेगा तो कीमत भी बढ़ जायेगी.