फिर दिखेगा स्वाति की गायकी का जलवाबन्नों गीत से चर्चित शहर की गायिका को मिले छह गानेकई फिल्मों से अनुबंध, अगले वर्ष रिलीज होगी फिल्मवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . शहर की गायिका स्वाति शर्मा की आवाज का जादू एक बार फिर संगीत प्रेमियों का मन मोहेगा. तन्नू वेड्स मन्नू फिल्म में बन्नों गीत से चर्चित हुई स्वाति की फिल्म माइ फ्रेंड्स अगले वर्ष रिलीज हो रही है. इस फिल्म में स्वाति ने छह गाने गाये हैं. बन्नो गीत से प्रभावित होकर निर्देशक राजीव उड़िया ने स्वाति को सभी गाना गाने का मौका दिया है. इसके अलावा कई फिल्मों के लिए अनुबंधित की गयी है. क्लासिक बेस से संगीत की शुरुआत करने वाली स्वाति को महज तीन वर्ष के संघर्ष के बाद ही मंजिल का रास्ता मिल गया. स्वाति ने प्राचीन कला केंद्र से विशारद की डिग्री भी ली है.गुरु की शिक्षा ने दिलायी पहचानस्वाति कहती है कि उसने होश संभालते ही संगीत सीखना शुरू किया था. शहर में संगीत शिक्षक पंकज महाराज से संगीत की विधिवत शिक्षा ली. मुंबई आने के बाद भी जब भी कहीं कोई समस्या होती है, गुरु से पूछती हैं. उनकी शिक्षा व मार्गदर्शन से ही उसे मंजिल का रास्ता मिला है. स्वाति के पिता व व्यवसायी प्रदीप शर्मा भी बेटी की उपलब्ब्धि से खुश हैं. वे कहते हैं कि स्वाति की बचपन से संगीत में रुचि थी. मैँने हमेशा उसे प्रोत्साहित किया. वह कठिन मेहतन कर रही है. एक दिन वह मुजफ्फरपुर का नाम पूरे देश में ऊंचा करेगी.
Advertisement
फिर दिखेगा स्वाति की गायकी का जलवा
फिर दिखेगा स्वाति की गायकी का जलवाबन्नों गीत से चर्चित शहर की गायिका को मिले छह गानेकई फिल्मों से अनुबंध, अगले वर्ष रिलीज होगी फिल्मवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . शहर की गायिका स्वाति शर्मा की आवाज का जादू एक बार फिर संगीत प्रेमियों का मन मोहेगा. तन्नू वेड्स मन्नू फिल्म में बन्नों गीत से चर्चित हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement