प्राशिसं के नेता डीपीओ कार्यालय पर देंगे धरना
प्राशिसं के नेता डीपीओ कार्यालय पर देंगे धरना -निर्धारण के लिए पत्र जारी होने पर भी नहीं माने संवाददाता, मुजफ्फरपुर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका के संधारण को लेकर डीपीओ स्थापना कार्यालय मंगलवार से धरना देने का निर्णय लिया है. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों […]
प्राशिसं के नेता डीपीओ कार्यालय पर देंगे धरना -निर्धारण के लिए पत्र जारी होने पर भी नहीं माने संवाददाता, मुजफ्फरपुर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका के संधारण को लेकर डीपीओ स्थापना कार्यालय मंगलवार से धरना देने का निर्णय लिया है. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने निर्धारण के लिए कैंप लगाने का भरोसा दिलाया है, लेकिन वे किसी तरह के आश्वासन पर मानने वाले नहीं. विभाग की शिथिलता के कारण दुर्गा पूजा में शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो सका, इसलिए संघ किसी भी पत्र पर विश्वास नहीं करता. वेतन निर्धारण व संधारण की प्रक्रिया तत्काल पूरी करने के लिए सोमवार को संघ के पदाधिकारियों ने डीपीओ स्थापना से मिलकर प्रतिवेदन दिया. आशंका जताई कि विभागीय शिथिलता के कारण दीपावली व छठ पर भी वेतन भुगतान के आसार नहीं दिख रहे हैं. प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार व प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने वार्ता के दौरान स्पष्ट कर दिया कि पत्र पर आंदोलन रुकने वाला नहीं है. मंगलवार से संघ के लोग धरना पर बैठे रहेंगे, जब तक सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो जाता. सभी शिक्षकों से सुबह 11 बजे डीपीओ कार्यालय पहुंचने को कहा गया है. एक सप्ताह की मोहलत, नहीं तो करेंगे तालाबंदी-जिला प्राशिसं ने दी चेतावनी मुजफ्फरपुर. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य के संघ पदाधिकारियों के माध्यम से शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मांग की है कि एक सप्ताह के अंदर वेतन निर्धारण व भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में भुगतान नहीं हुआ तो डीइओ व डीपीओ स्थापना कार्यालय में तालाबंदी करेंगे. नए वेतनमान के निर्धारण व सेवा पुस्तिका संधारण में हो रहे विलंब तथा पुराने नीयत वेतन में जून के भुगतान में बेवजह अड़चन पैदा किए जाने से जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों में आक्रोश है. सोमवार को संघ का प्रतिनिधि मंडल डीपीओ स्थापना से मिला और एक सप्ताह के अंदर निर्धारण व भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की. संघ के कार्यालय सचिव कैलाश बिहारी मिश्र, सचिव रघुवंश प्रसाद सिंह व संजय तिवारी, संयुक्त सचिव राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव का बहाना बनाकर जिला स्तर के पदाधिकारी व अधिकांश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण व भुगतान को लेकर संवेदनशील नहीं है. इनकी मंशा है कि दीवाली व छठ पर भी शिक्षकों का भुगतान न हो सके. इसके लिए संघ के पदाधिकारी विभाग पर लगातार दबाव बनाए रहेंगे.