मुजफ्फरपुर में 61.2 फीसदी हुआ मतदान
मुजफ्फरपुर में 61.2 फीसदी हुआ मतदान मुजफ्फरपुर. जिले के सभी 11 विधान सभा सीटों पर चौथे चरण में रविवार को हुए मतदान के दौरान कुल 61.2 फीसदी लोगों ने मतदान किया. पुरुषों का मतदान प्रतिशत जहां 56.12 प्रतिशत रहा, वहीं महिलाओं ने 66.69 प्रतिशत मतदान किया है. कुल 29 लाख 59 हजार 512 मतदाताओं में […]
मुजफ्फरपुर में 61.2 फीसदी हुआ मतदान मुजफ्फरपुर. जिले के सभी 11 विधान सभा सीटों पर चौथे चरण में रविवार को हुए मतदान के दौरान कुल 61.2 फीसदी लोगों ने मतदान किया. पुरुषों का मतदान प्रतिशत जहां 56.12 प्रतिशत रहा, वहीं महिलाओं ने 66.69 प्रतिशत मतदान किया है. कुल 29 लाख 59 हजार 512 मतदाताओं में 18 लाख पांच हजार 894 लाेग वोट डाल सके हैं. अन्य वाेटर जिले में 58 थे, लेकिन केवल दो वोट मुजफ्फरपुर में पड़ा है. रविवार को देर शाम तक कई बूथों पर वोटिंग हुई, जिसके चलते प्रशासन को मतों का रिकॉर्ड जुटाने में भी परेशानी हुई. कुढ़नी में सबसे अधिक 65.12 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा गायघाट का वोटिंग 57.28 फीसदी, औराई का 55.36 फीसदी, मीनापुर का 64.59 फीसदी, सकरा का 64.64 फीसदी, बोचहां का 65.05 फीसदी, मुजफ्फरपुर का 57.75 फीसदी, कांटी का 64.97 फीसदी, बरूराज का 60.19 फीसदी, पारू का 60.03 फीसदी व साहेबगंज का 57.93 फीसदी रहा.