स्मार्ट सिटी की तैयारी व सफाई की रफ्तार तेज
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी टॉप-20 प्रतियोगिता की तैयारी व साफ-सफाई को लेकर रणनीति बनायी गयी है. इसके तहत नगर निगम जल्द कार्य शुरू कर देगा. वीडियो कैमरे की निगरानी में होने वाली सफाई पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. चुनाव समाप्त के बाद निगम प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. सोमवार को नगर आयुक्त […]
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी टॉप-20 प्रतियोगिता की तैयारी व साफ-सफाई को लेकर रणनीति बनायी गयी है. इसके तहत नगर निगम जल्द कार्य शुरू कर देगा. वीडियो कैमरे की निगरानी में होने वाली सफाई पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी.
चुनाव समाप्त के बाद निगम प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. सोमवार को नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने नयी रणनीति के तहत कार्य को लेकर निगमकर्मियों के साथ बैठक कर खाका खींचा. हालांकि, चुनाव ड्यूटी में लगे निगमकर्मी विनय कुमार तिवारी की हुई आकस्मिक मौत पर शोकसभा के बाद दोपहर में निगम कार्यालय बंद हो गया. इस कारण विस्तृत रूप से इन दोनों मुद्दे पर प्लान नहीं बन सका.
स्मार्ट सिटी सेल के पदाधिकारियों ने बताया कि दो दिनों के अंदर ऑफलाइन निबंध लेखन व बुद्धिजीवियों के साथ होने वाली बैठक की तिथि तय की जायेगी. 15 नवंबर से पहले दोनों कार्य कर पटना में होने वाली बैठक में पूरी तैयारी की रिपोर्ट प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा के समक्ष पेश की जायेगी.