केरोसिन के धुएं व पटाखों की जहर से रखें दीपावली को मुक्त
केरोसिन के धुएं व पटाखों की जहर से रखें दीपावली को मुक्त वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वच्छ दीपावली मनाने के लिए लोगों ने संकल्प लेना शुरू कर दिया है. गांधी शांति प्रतिष्ठान ने कहा है कि दीपावली को प्रदूषण मुक्त मनाने की जरूरत है. दीपावली का मतलब है स्वच्छता और साफ सफाई है. इसलिए लोगों को […]
केरोसिन के धुएं व पटाखों की जहर से रखें दीपावली को मुक्त वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वच्छ दीपावली मनाने के लिए लोगों ने संकल्प लेना शुरू कर दिया है. गांधी शांति प्रतिष्ठान ने कहा है कि दीपावली को प्रदूषण मुक्त मनाने की जरूरत है. दीपावली का मतलब है स्वच्छता और साफ सफाई है. इसलिए लोगों को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए दीपावली के दिन पेड़-पौधे लगाने की जरूरत है. दीपावली को केरोसिन तेल के काले-दमघोंटू धुएं और पटाखों की बारुदी जहर से मुक्त कराने की जरूरत है. सच्चे अर्थों में दीपावली को प्रकाश पर्व के रूप में मनाने की जरूरत है. इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा. संकल्प लेना होगा. पिछले 14 वर्षों से गांधी शांति प्रतिष्ठान स्वच्छ दिवाली-सच्ची दिवाली का नारे देते हुए इस अभियान को जन-जन तक पहुंचा रहा है. इस अभियान के पहले चरण में हर साल की भांति इस वर्ष भी शहर व समीपवर्ती गांवों के परिवारों को हाथ से लिखा पोस्ट-कार्ड भेजा जा रहा है. गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ अरूण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ विकास नारायण उपाध्याय, सचिव अरविंद वरुण, संयुक्त सचिव प्रभात कुमार, कामता प्रताप, विनय प्रशांत आदि मौजूद थे. विनय प्रशांत की उपस्थिति में करीब 500 पोस्ट-कार्ड का बंडल आरडीएस कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान विभाग को दिया गया. इस पोस्ट-कार्ड में कहा गया है कि दीपावली प्रकाश पर्व है. पावन कामना का पर्व है. इसे प्रदूषण पर्व मनाने से बचने की जरूरत है. सब मिलकर केरोसिन मुक्त दिवाली मनाएं. चार दीये ही सही लेकिन सरसों तेल या तीसी तेल के जलाएं. मोमबत्ती जलाएं. पटाखों से परहेज करें. बच्चों को पटाखों की जगह उनके पसंद का उपहार दें. इस अभियान के संयोजक और गांधी शांति प्रतिष्ठान के सचिव अरविंद वरुण ने कहा, हाल के दिनों में केरोसिन के प्रयोग का चलन काफी घटा है. लेकिन दीपावली में पटाखों पर नियंत्रण जरूरी है.