संं::: लोजपा प्रत्याशी अनिल कुमार को फिर आया 60 लाख रंगदारी का एसएमएस
संं::: लोजपा प्रत्याशी अनिल कुमार को फिर आया 60 लाख रंगदारी का एसएमएस लोजपा सुप्रीमो के दामाद व बोचहां से प्रत्याशी हैं अनिलसंवाददाता, मजफ्फरपुरबोचहां से लोजपा उम्मीदवार व लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु से मंगलवार को 51 लाख की जगह 60 लाख रुपया रंगदारी का एसएमएस आया है. 60 लाख रुपये […]
संं::: लोजपा प्रत्याशी अनिल कुमार को फिर आया 60 लाख रंगदारी का एसएमएस लोजपा सुप्रीमो के दामाद व बोचहां से प्रत्याशी हैं अनिलसंवाददाता, मजफ्फरपुरबोचहां से लोजपा उम्मीदवार व लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु से मंगलवार को 51 लाख की जगह 60 लाख रुपया रंगदारी का एसएमएस आया है. 60 लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने के बाद अनिल कुमार ने एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. एसएसपी ने अनिल कुमार को दो कारबाइन धारी बॉडी गार्ड मुहैया करा दिया है. इसके साथ ही एसएमएस करने वाले नंबर की जानकारी ली जाने की बात कही. इधर जिस नंबर से एसएमएस किया जा रहा है वह नंबर बखरी स्थित एक मोबाइल दुकान से लिया गया था. अहियापुर थाना पुलिस ने मोबाइल दुकानदार अमित कुमार को हिरासत में लेकर सिम लेने वाले व्यक्ति के बारे में पूछताछ कर रही है. श्री साधु ने बताया कि मंगलवार को दिन के 2.44 बजे एक एसएमएस आया. जिसमें 60 लाख रुपये रंगदारी देने की बात लिखी थी. एसएमएस में यह भी लिखा था कि 60 लाख रुपये रंगदारी आज भेजो. हम सभी नक्सली हैं. उन्होंने कहा कि 29 अक्तूबर को शाम चार बजे एक मैसेज आया था. जिसमें गाली के साथ 51 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. इसकीसूचना एसएसपी को दी गयी. बावजूद अब तक मैसेज भेजने वाला व्यक्ति पकड़ा नहीं गया है. उन्होंने कहा कि एसएमएस में रंगदारी नहीं देने पर मतगणना के दौरान जान मारने की धमकी भी दी गयी है. यह आया एसएमएस मंगलवार को दिन के 2.43 बजे एसएमएस आया. जिसमें लिखा था कि अनिल कुमार साधु सुन तुमको हम दामाद बोल रहा हूं. 60 लाख रंगदारी आज भेजो, नहीं तो तुमको जान से मार दूंगा. तुमहारे साथ पूरे परिवार का गला रेत कर नदी में फेंक देंगे. सुन अनिल कुमार साधु तुमको मतगणना केंद्र से बाहर नहीं निकलने देंगे और वहीं हत्या कर फेंक देंगे. तुम्हारे घर को बम से उड़ा देंगे. इसी पते पर 60 लाख रुपये लेकर आना है. मेरा पता है सरैया सहदुलाहपुर, राघोपुर पोखर से बोल रहा हूं. मेरा नाम सूरज कुमार, पिता सुरेश राम है. राम कुमार, राज कुमार राम, मोहन राम, भरत राम हम सभी नक्सली हैं. इससे पहले 29 अक्तूबर को आया एसएमएस 29 अक्तूबर को अनिल कुमार साधु के मोबाइल पर 4.13 बजे आया था. जिसमें लिखा था अनिल कुमार साधु हम तुम्हारे दामाद बोल रहे है. 91 विधान सभा क्षेत्र बोचहां से तुम्हारी बेटी को उठा लेंगे. उसके बाद गाली देते हुए लिखा है कि तुम्हारे गाड़ी को बम से उड़ा देंगे. रंगदारी नहीं दिया तो गला रेत कर फेक देंगे.