17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार प्रखंडों में 59 पैक्स के लिए 59.9 प्रतिशत हुआ मतदान

चार प्रखंडों में 59 पैक्स के लिए 59.9 प्रतिशत हुआ मतदान

-कड़ी सुरक्षा के बीच 59 पैक्स के 232 मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण चुनाव

-मोतीपुर 52%, मीनापुर 62.58%, कांटी 63.2%, साहेबगंज 60.2 % वोटिंग

– कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सुबह 8 बजे से प्रखंड मुख्यालय में शुरू होगी मतगणना

मुजफ्फरपुर.

चौथे चरण के पैक्स चुनाव के तहत जिले में मोतीपुर, मीनापुर, कांटी, साहेबगंज प्रखंड में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान हुआ. सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे. मोतीपुर में 52%, मीनापुर में 62.58%, कांटी में 63.2%, साहेबगंज में 60.2 % वोटिंग हुआ. औसत 59.9% मतदान हुआ है. मीनापुर व कांटी प्रखंड में मतों की गिनती 2 दिसंबर को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में सुबह 8 बजे से होगी. मोतीपुर प्रखंड से संबंधित पैक्स की मतगणना महेश भगत बनवारी लाल इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर व साहेबगंज प्रखंड से संबंधित पैक्स की मतगणना चंद्रदेव नारायण कॉलेज साहेबगंज में होना निर्धारित है. मतगणना को लेकर डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मतगणना स्थल व उसके आसपास पर्याप्त संख्या मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है. संबंधित सभी थानाध्यक्ष को मतगणना की स्थिति पर निगरानी रखने तथा शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सघन गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. मतगणना के पश्चात किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी. एसडीओ व एसडीपीओ अपने क्षेत्र के विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. डीएम ने निर्वाचन प्राधिकार के दिशा निर्देश के तहत मतगणना की पूरी प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्ण संपन्न करने का सख्त निर्देश दिये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें