सुबह से शाम तक जाम से परेशान रहे शहरवासी
सुबह से शाम तक जाम से परेशान रहे शहरवासी फोटो माधवसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : शहर में जाम कोई नई बात नहीं है. लेकिन कब इस समस्या से शहरवासियों को निजात मिलेगी यह भी पता नहीं. कोई ऐसा सप्ताह नहीं गुजरता है जिसमें तीन से चार दिन लोगों को जाम ना झेलना पड़े. मंगलवार को भी शहरवासियों […]
सुबह से शाम तक जाम से परेशान रहे शहरवासी फोटो माधवसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : शहर में जाम कोई नई बात नहीं है. लेकिन कब इस समस्या से शहरवासियों को निजात मिलेगी यह भी पता नहीं. कोई ऐसा सप्ताह नहीं गुजरता है जिसमें तीन से चार दिन लोगों को जाम ना झेलना पड़े. मंगलवार को भी शहरवासियों को सुबह दस से शाम तक जाम का सामना करना पड़. सिकंदरपुर मोड़ से सरैयागंज टावर तक जाम की स्थिति रही. सरैयागंज चौराहा पर सुबह दस बजे से शाम के चार बजे तक ट्रैफिक किसी तरह खिसकता रहा. इसके अलावा जूरन छपरा रोड, स्टेशन रोड, अघोरिया बाजार में लोगों को जाम से जूझना पड़ा. बताते चले कि सरैयागंज टावर के चारों ओर अवैध ऑटो पड़ाव के कारण जाम फंसता है. जबकि सरैयागंज टावर पर हमेशा चार से छह पुलिस के जवान खड़े रहते है. इनकी मौजूदगी में टावर के चारों ओर मोड़ पर ऑटो रोककर यात्री को चढ़ाया और उतारा जाता है. इसी बीच दो-तीन ओर से एक साथ चौपहियां वाहन आते है और जाम फंसता है. यही हाल सिकंदरपुर मोड़ का है. यहां भी अवैध ऑटो स्टैंड के कारण जाम फंसता है. धीरे-धीरे यह जाम सरैयागंज तक लंबा हो जाता है और लोगों को परेशानी होती है. जब तक इन अवैध ऑटो स्टैंड पर लगाम नहीं लगेगी शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिलने वाली है. बावजूद इसके ऑटो चालकों के विरूद्ध ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.