महिला के खाते मे आया दूसरे का पैसा, थाने में दिया आवेदन
महिला के खाते मे आया दूसरे का पैसा, थाने में दिया आवेदनमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना के मिठनसराय निवासी स्व़ विकास राय की पत्नी अनीता देवी के खाते में बाहर से पैसा आ रहा है, जिसकी जानकारी उन्होने अहियापुर थाने में आवेदन देकर किया है़ अनीता देवी का कहना है कि एसकेएमसीएच एसबीआई में उनका खाता है़ […]
महिला के खाते मे आया दूसरे का पैसा, थाने में दिया आवेदनमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना के मिठनसराय निवासी स्व़ विकास राय की पत्नी अनीता देवी के खाते में बाहर से पैसा आ रहा है, जिसकी जानकारी उन्होने अहियापुर थाने में आवेदन देकर किया है़ अनीता देवी का कहना है कि एसकेएमसीएच एसबीआई में उनका खाता है़ विगत कुछ दिनो से उनके खाते में बाहर से पैसा आ रहा है़ कुछ माह पूर्व उनका एटीएम एक युवक द्वारा बदल दिया गया था़ इसकी सूचना थाने में नहीं दी़अनीता देवी ने बताया है कि कुछ दिन पूर्व ही एक व्यक्ति ने मुझे फोन करके कहा कि मेरा 12 हजार रुपए तुम्हारे खाते में चला गया है़ इस मामले में मोतिहारी जिले के सधांशु कुमार ने भी अहियापुर में आवेदन दिया है़ सुधांसु का कहना है कि इस घटना की सूचना मोतिहारी एसबीआई में दर्ज करायी थी़ इसके बाद ही महिला का नाम पता चला और मैने फोन कर अपने पैसे के बारे में बताया़ दोनो का आवेदन लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़