रंगोली में सोनम व दीया सजाओ में राहुल अव्वल

रंगोली में सोनम व दीया सजाओ में राहुल अव्वलफोटो== माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर वागेश्वरी मूक बधिर आवासीय विद्यालय- गोला रोड के प्रांगण में मंगलवार को महिला मंच की ओर से रंगोली व दीया सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रंगोली में सोनम कुमार प्रथम, किशन कुमार द्वितीय व सदफ आसमिन तृतीय स्थान पर रहे. वहीं दीया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 12:05 AM

रंगोली में सोनम व दीया सजाओ में राहुल अव्वलफोटो== माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर वागेश्वरी मूक बधिर आवासीय विद्यालय- गोला रोड के प्रांगण में मंगलवार को महिला मंच की ओर से रंगोली व दीया सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रंगोली में सोनम कुमार प्रथम, किशन कुमार द्वितीय व सदफ आसमिन तृतीय स्थान पर रहे. वहीं दीया सजाओ प्रतियोगिता में राहुल कुमार प्रथम, चांदनी प्रवीण द्वितीय व रिया गुप्ता तृतीय स्थान पर रही. कार्यक्रम के दौरान मंच की ओर से सदस्य मधु पंसारी, अध्यक्ष अर्चना बंका, सचिव जीओ मालोटिया, उपाध्यक्ष ललिता सिंघानिया, कुसुम चाचान व सरोज चाचान के साथ ही संस्थान के संजय कुमार, राजू कुमार, मंजू कुमारी, स्नेहलता, अनिशा कुमारी, मालती देवी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version