सीएमएस के गार्ड ने की दिनकर नगर 10 राउंड फायरिंग
सीएमएस के गार्ड ने की दिनकर नगर 10 राउंड फायरिंग दहशत: -मुहल्लेवासी अनहोनी की आशंका से सहमे-घेराबंदी कर गार्ड सुभाष सहित तीन को पकड़ा -नशे में धुत थे तीनों, पुलिस ने कराया मेडिकल संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के दिनकर नगर मझौलिया में सीएमएस के गार्ड सुभाष चंद्र ने अपने दो साथियों राजीव कुमार व मनोज […]
सीएमएस के गार्ड ने की दिनकर नगर 10 राउंड फायरिंग दहशत: -मुहल्लेवासी अनहोनी की आशंका से सहमे-घेराबंदी कर गार्ड सुभाष सहित तीन को पकड़ा -नशे में धुत थे तीनों, पुलिस ने कराया मेडिकल संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के दिनकर नगर मझौलिया में सीएमएस के गार्ड सुभाष चंद्र ने अपने दो साथियों राजीव कुमार व मनोज कुमार सिंह के साथ हवा में दस राउंड गोली चलाकर दहशत फैला दिया. गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मुहल्ले के लोगों ने किसी तरह तीनों को पकड़कर सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और राइफल समेत 24 गोली भी जब्त कर लिया. हालांकि पुलिस ने घटना स्थल से एक भी खोखा बरामद नहीं किया है. पकड़े गये तीनों नशे की हालत में थे. सदर थाने के दारोगा सुरेद्र कुमार ने तीनों का मेडिकल कराया है. दिनकर नगर मुहल्ला निवासी राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीएमएस कंपनी के चालक राजीव कुमार के घर में सभी बैठ कर शराब पीए हैं. इसके बाद सुभाष चंद मुहल्ले के सड़क पर अपनी दो नाली बंदूक से हवा में फायर करने लगे. गोली की आवाज सुन मुहल्ले वालों को लगा कि डकैत आ गये हैं. मुहल्ले के लोग एक दूसरे को फोन कर एकजुट हुए और तीनों को पकड़ने के लिये घेर लिया. लोगों से घिरते देख राजीव व मनोज भाग निकले. लेकिन मुहल्ले के लोगों ने सुभाष को राइफल समेत पकड़ लिया. इसके बाद राजीव व मनोज को मुहल्ले के बगल में झाड़ी में से खोज निकाला, जहां वे छिपे थे. तीनों को पकड़ने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पर पुलिस पहुंचकर सभी को थाने ले आयी. पुलिस ने सुभाष के जेब से 24 जिंदा कारतूस बरामद किया है. सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने कहा कि राजीव सीएमएस कंपनी का चालक है. जबकि मनोज व सुभाष चंद गार्ड की नौकरी करता है. मनोज व सुभाष फौज से रिटायर्ड है. देर रात तक पुलिस मामले की छानबीन करती रही.