टाटा छपरा से महिला का बेग चोरी
टाटा छपरा से महिला का बेग चोरीबैग में एक लाख का सामानफोटी दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुरटाटा से मुजफ्फरपुर आ रही महिला मूकुंद लता का बेग टाटा छपरा एक्सप्रेस से मुकूंद लता का बैग चोरी हो गयी. वह टाटा से मुजफ्फरपुर आ रही थी. महिला ने जीआरपी में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बैग में तीन […]
टाटा छपरा से महिला का बेग चोरीबैग में एक लाख का सामानफोटी दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुरटाटा से मुजफ्फरपुर आ रही महिला मूकुंद लता का बेग टाटा छपरा एक्सप्रेस से मुकूंद लता का बैग चोरी हो गयी. वह टाटा से मुजफ्फरपुर आ रही थी. महिला ने जीआरपी में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बैग में तीन हजार नकद समेत एक लाख का सामान था. महिला माड़ीपुर स्थित चित्रगुप्त नगर की रहने वाली है. पीड़िता ने बताया कि वह यशवंतपुर से टाटा आयी थी. वहां उसने मुजफ्फरपुर आने के लिए टाटा छपरा एक्सप्रेस पकड़ी. टाटा स्टेशन पर जब वह चढ़ी थी, उस वक्त उसके पास उसका बैग था. जब वह सिलौत स्टेशन के समीप पहुंची, तो उसके पास बैग नहीं था. उसने यात्रियों से बैग के बारे में पूछा, लेकिन बैग का पता नहीं चला. इसके बाद ट्रेन जंकशन पर पहुंची तो वह जीआरपी पहुंच बैग चोरी की सूचना दी. उन्होंने कहा कि बैग में डेढ़ भर की चेन, दो स्मार्ट फोन व तीन हजार रुपये नकद थे.