पति-पत्नी व पुत्र को पीटा, भरती
पति-पत्नी व पुत्र को पीटा, भरतीमुजफ्फरपुर. बोचहां थाना क्षेत्र के राधोमझौली निवासी नूर मोहम्मद, उनकी पत्नी जैमून निशा व पुत्र मोहम्मद जमशेद साह को कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. तीनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है़ नूर मोहम्मद का हाथ टूट गया है़ उसकी पत्नी व बेटे के […]
पति-पत्नी व पुत्र को पीटा, भरतीमुजफ्फरपुर. बोचहां थाना क्षेत्र के राधोमझौली निवासी नूर मोहम्मद, उनकी पत्नी जैमून निशा व पुत्र मोहम्मद जमशेद साह को कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. तीनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है़ नूर मोहम्मद का हाथ टूट गया है़ उसकी पत्नी व बेटे के सर पर गंभीर चोट लगी है़ एसकेएमसीएच स्थित ओपी में नूर मोहम्मद ने अपना बयान दर्ज कराया है़ नूर मोहम्मद ने बताया कि रात के नौ बजे वह घर पर था़ उसी समय आरोपित संजीत पासवान अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचे. संजीत ने मुझे आवाज देकर बुलाया, तो मैं घर से बाहर निकल कर आया़ मुझे देखते ही उन लोगों ने पिटाई शुरू कर दी. शोर मचाने पर पत्नी भी घर से बाहर आयी तो उन्हें भी मारपीटा गया. उसके बाद मेरा बेटा बचाने के लिए आया तो उसे भी उन लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया.