सेल टैक्स की सुविधा नहीं खुलने से व्यवसायी परेशान
सेल टैक्स की सुविधा नहीं खुलने से व्यवसायी परेशानबैठे रहे व्यवसायी, नहीं खुली विभाग की वेबसाइटवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सेल टैक्स का ऑनलाइन परमिट जेनरेट करने वाला सुविधा साइट नहीं खुलने से व्यवसायी व अधिकारी दिन भर परेशान रहे. सुबह से विभाग की वेबसाइट नहीं खुल रही थी. इस कारण कारोबारियों का ऑनलाइन परमिट सुविधा नहीं […]
सेल टैक्स की सुविधा नहीं खुलने से व्यवसायी परेशानबैठे रहे व्यवसायी, नहीं खुली विभाग की वेबसाइटवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सेल टैक्स का ऑनलाइन परमिट जेनरेट करने वाला सुविधा साइट नहीं खुलने से व्यवसायी व अधिकारी दिन भर परेशान रहे. सुबह से विभाग की वेबसाइट नहीं खुल रही थी. इस कारण कारोबारियों का ऑनलाइन परमिट सुविधा नहीं मिली. कई व्यवसायी विभाग में काफी समय तक वेबसाइट ठीक होने के इंतजार में बैठे रहे. लेकिन शाम तक सुविधा परमिट की वेबसाइट नहीं खुलने से व्यवसायी बिना काम कराये वापस लौटे. व्यवसायियों ने इसकी सूचना संयुक्त आयुक्त संजीव रंजन को दी. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में मुख्यालय से बात करेंगे.