शराब दुकान पर मारपीट, एक घायल
शराब दुकान पर मारपीट, एक घायलमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के रुसूलपुर सालिम में शराब की दुकान पर किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी़ इसमें मोहन सहनी का पुत्र पंकज कुमार घायल हो गया़ पंकज को इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया़ पंकज के सिर में चोट लगी है़ पंकज ने बताया कि उसे रामचंद्र […]
शराब दुकान पर मारपीट, एक घायलमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के रुसूलपुर सालिम में शराब की दुकान पर किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी़ इसमें मोहन सहनी का पुत्र पंकज कुमार घायल हो गया़ पंकज को इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया़ पंकज के सिर में चोट लगी है़ पंकज ने बताया कि उसे रामचंद्र महतो बांस से मारा है़ इसके बाद पीड़ित ने एसकेएमसीएच स्थित ओपी में जाकर घटना की जानकारी दी़