नहीं ने भूस्वामी,धरना जारी

नहीं ने भूस्वामी,धरना जारी साहेबगंज. प्रखंड के बंगरा घाट पर पुल व उसके संपर्क पथ के निमार्ण को लेकर लिए गए जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर इमली ढाला पर धरना पर बैठे भू स्वामियों के बीच बुधवार को भू अर्जन पदाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में कानूनगो सत्येन्द्र कुमार सिंह पहुंचे. उन्होंने भू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 10:11 PM

नहीं ने भूस्वामी,धरना जारी साहेबगंज. प्रखंड के बंगरा घाट पर पुल व उसके संपर्क पथ के निमार्ण को लेकर लिए गए जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर इमली ढाला पर धरना पर बैठे भू स्वामियों के बीच बुधवार को भू अर्जन पदाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में कानूनगो सत्येन्द्र कुमार सिंह पहुंचे. उन्होंने भू स्वामियों को मुआवजा दिलाने का भरोसा देने के साथ ही धरना समाप्त कराने का भरसक प्रयास किया. परंतु भू स्वामी नहीं माने. भू स्वामियों का कहना था कि उन सभी किसानो के नाम की सूची विभाग सार्वजनिक करे,जिनकी जमीन ली गयी है. किसानों ने आशंका जातायी कि भू अर्जन विभाग ने कुछ भू स्वामियों का नाम सूची से हटा दिया है. इस मामले में कानूनगो ने भू स्वामियोें के बीच सूची उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. किसानों का कहना था कि मुआवजा मिलने तक धरना जारी रहेगा. जानकारी हो कि बंगरा निजामत व माधोपुर हजारी के भू स्वामियों ने जमीन के मुआवजा की मांग को लेकर बंगरा घाट पुल व उसके संपर्क पथ का निमार्ण दो नवंबर से बंद करा दिया है. अध्यक्षता चंद्रिका सिंह व संचालन मदन प्रसाद सिंह ने किया. धरना में सुदामा सिंह,बलीराम सिंह,रामाकांत सिंह,शंकर सिंह,प्रभुनाथ सिंह,लालू सिंंह, मुख्तार राय,गणेश सिंह,भुटा राय,ललन सिंह,आदि भामिल थे. बंदर ने तीन युवकों को घायल कियासहेबगंज. थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में बुधवार को बंदर के काटने चार लोग घायल हो गए. घायलो में नवानगर निवासी प्रमोद कुमार 20,मकडीटोला निवासी सुनील कुमार 17 व तेलिया छपडा निवासी अजय कुमार 20 शामिल हैं. पीएचसी में सभी घायलों का इलाज हुआ.

Next Article

Exit mobile version