मड़वन में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शक्षिक संघ ने दिया धरना

मड़वन में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने दिया धरना मड़वन. प्रखंड के बीआरसी मे बुधवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से धरना प्रर्दशन एवं बीआरसी मे ताला जड़ कर बीइओ के विरूद्ध जमकर हंगामा किया. धरना को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवाशी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना एवं बीइओ की गठजोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 10:11 PM

मड़वन में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने दिया धरना मड़वन. प्रखंड के बीआरसी मे बुधवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से धरना प्रर्दशन एवं बीआरसी मे ताला जड़ कर बीइओ के विरूद्ध जमकर हंगामा किया. धरना को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवाशी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना एवं बीइओ की गठजोड़ व अवैध उगाही करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पैसा देने पर अधिकारी क्षेत्र से जाकर डीपीओ ने 14 पुस्तकालयध्यक्षों का वेतनमान निर्धारित किया है जबकि डीपीओ माध्यमिक शिक्षा के अधिकार क्षेत्र मे आता है. वही डीपीओ स्थाापना बिना पैसा के काम करने को तैयार नहीं हैं. इस आलोक मे संघ के अध्यक्ष ने 4 नवंबर से बीइओ के मनमानी रवैया को लेकर बीआरसी मे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. संघ के बालेन्द्र प्रसाद सिंह,सुमन कुमार सहीत ने संयुक्त रूप से बीइओ पर अपने आवास पर बुलाकर शिक्षको से पैसा लेकर सेवा पुस्तिका जमा कराने का आरोप लगाया है. धरना को सुरेश सहनी, जीमल अहमद, पुनम कुमारी, संध्या कुमारी,विकास कुमार, धनेश्वर सहनी, मनोज कुमार,मनीष कुमार भारती, नेसार अहमद, मुकेष कुमार, संजय कुमार पासवान, अभिषेक कुमार सहित कई शिक्षकों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version