कलश यात्रा के साथ श्रीमद‍्भागवत कथा शुरु

कलश यात्रा के साथ श्रीमद‍्भागवत कथा शुरु प्रतिनिधि, कटराफलाहारी कुटी पर बुधवार को श्रीमद‍्भावगत कथा की शुरुआत हुई. इसमें वृंदावन से आये वेंकटेशाचार्य जी श्रीब्रजेशजी ने कथा वाचन किया. दस नवंबर तक चलने वाली कथा सप्ताह को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में 101 कन्याएं शामिल हुईं. कलश यात्रा बागमती-लखनदेई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 10:11 PM

कलश यात्रा के साथ श्रीमद‍्भागवत कथा शुरु प्रतिनिधि, कटराफलाहारी कुटी पर बुधवार को श्रीमद‍्भावगत कथा की शुरुआत हुई. इसमें वृंदावन से आये वेंकटेशाचार्य जी श्रीब्रजेशजी ने कथा वाचन किया. दस नवंबर तक चलने वाली कथा सप्ताह को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में 101 कन्याएं शामिल हुईं. कलश यात्रा बागमती-लखनदेई संगम स्थल से शुरू होकर शक्तिपीठ भगवती चामुंडा मंदिर होते हुये कथा स्थल तक पहुंची. इसको लेकर गांव में उत्सवी माहौल है. आयोजन में गराती बाबा, अमित सिंह, सत्येंद्र जी, राजकुमार सिंह, उपेन्द्र सिंह आदि सक्रिय भूमिका में थे.

Next Article

Exit mobile version