दीप सजाओ प्रतियोगिता में रूपा आयीं प्रथम
दीप सजाओ प्रतियोगिता में रूपा आयीं प्रथमइनर ह्वील क्लब की ओर से किया गया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . इनर ह्वील क्लब की ओर से बुधवार को दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर रूपा सिन्हा प्रथम, लिलि साहू द्वितीय व सोनी वर्मा तृतीय रही. इसके बाद सदस्याओं ने हाउजी खेली. इसमें क्लब […]
दीप सजाओ प्रतियोगिता में रूपा आयीं प्रथमइनर ह्वील क्लब की ओर से किया गया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . इनर ह्वील क्लब की ओर से बुधवार को दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर रूपा सिन्हा प्रथम, लिलि साहू द्वितीय व सोनी वर्मा तृतीय रही. इसके बाद सदस्याओं ने हाउजी खेली. इसमें क्लब की अघ्यक्षा डॉ रागिनी रानी, लिल साहू व पुष्पा गुप्ता व सुधा प्रसाद विजयी रहीं. अध्यक्ष डॉ रागिनी रानी ने कहा कि अपनी सस्कृति को सहेजते हुए दिवाली मनानी चाहिए. हम सभी प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाये. इस मौके पर इस महीने बर्थ डे पड़ने वाले सदस्यों को बधाई दी गयी. सदस्या पूनम ठाकुर, सोनी वर्मा व रूबी जायसवाल का जन्म दिन मनाया गया. कार्यक्रम में अलका, कौशल्या लाहौड़ी व पूनम प्रमुख रूप से मौजूद थीं.