एसबीआइ ने दिया 2.4 करोड़ का कार व होम लोन

एसबीआइ ने दिया 2.4 करोड़ का कार व होम लोनविज्ञापन फोटो दीपक 3 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुर एसबीआइ अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए बुधवार को एमआइटी शाखा परिसर ब्रह्मपुरा में दो दिवसीय कार सह होम लोन मेला का आयोजन किया. इसका उद‍्घाटन अतिथि सर्जन डॉ उपेंद्र प्रसाद, एमआइटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अचिंत्य, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 11:02 PM

एसबीआइ ने दिया 2.4 करोड़ का कार व होम लोनविज्ञापन फोटो दीपक 3 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुर एसबीआइ अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए बुधवार को एमआइटी शाखा परिसर ब्रह्मपुरा में दो दिवसीय कार सह होम लोन मेला का आयोजन किया. इसका उद‍्घाटन अतिथि सर्जन डॉ उपेंद्र प्रसाद, एमआइटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अचिंत्य, बैंक के डीजीएम मनोज मेहरोत्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. पहले दिन 38 ग्राहकों के बीच 2.40 करोड़ का कार व होम लोन दिया गया. 26 ग्राहकों को 1.12 करोड़ का कार लोन व 12 ग्राहकों को 1.28 करोड़ का होम लोन दिया गया. ग्राहकों को डीजीएम व अतिथियों के हाथों लोन सेंशन का लेटर दिया गया. डीजीएम ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के इस मेले का आयोजन किया गया. अभी ग्राहकों को इस मेला के तहत प्राेसेसिंग फीस में शत प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इस मेला में शहरी क्षेत्र के सभी शाखाओं के प्रतिनिधि शामिल हैं ताकि एक ही जगह पर ग्राहकों को सभी सुविधा उपलब्ध हो. मेला में मारुति, हुंडई, महिंद्रा, होंडा सहित विभिन्न कंपनी व बिल्डर कंस्ट्रकशन कंपनी के प्रतिनिधि तथा दूसरी ओर विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधि स्टॉल पर ग्राहकों को जानकारी दे रहे थे. इसके अतिरिक्त 55 लोगों ने लोन के संबंध में जानकारी ली. मौके पर अतिथि रामाशीष पांडे, आरएम हेमंत कुमार, एमआइटी शाखा के सीएम अजीत, सीएम रूरल संजय कुमार, मिठनपुरा बीएम राजीव कुमार, पीबीबी बीएम सौरभ कुमार श्रीवास्तव, एसकेएमसीएच बीएम प्रभाकर चौधरी, अहियापुर बीएम मिहिर कुमार अहियापुर, डीजीएम पीएस एम रजा, त्रिभुवन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version