प्रसाद हॉस्पिटल में अब इआरसीपी की सुविधाविज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . ब्रह्मपुरा स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में इआरसीपी की सुविधा शुरू की गयी है. पहले इस तकनीक से इलाज के लिए मरीजों को लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के अलावा महानगरों के अस्पतालों में जाना पड़ता था. लेकिन प्रसाद हॉस्पिटल में एक करोड़ की लागत वाले अत्याधुनिक मशीन लगने से मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस संबंध में डॉ अमृतेश व उनके सहयोगी डॉ आसिफ ने कहा कि इस विधि से मरीज अनूप राम की जांच की गयी, जिससे पता चला कि पित्त की नली में पत्थर फंसा हुआ है. मशीन से जांच में पता चला कि मरीज को काफी मवाद भी है. फिर मरीज का सफलतापूर्वकर ऑपरेशन किया गया.
प्रसाद हॉस्पिटल में अब इआरसीपी की सुविधा
प्रसाद हॉस्पिटल में अब इआरसीपी की सुविधाविज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . ब्रह्मपुरा स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में इआरसीपी की सुविधा शुरू की गयी है. पहले इस तकनीक से इलाज के लिए मरीजों को लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के अलावा महानगरों के अस्पतालों में जाना पड़ता था. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है