वोडाफोन से जुड़ कर पाये मोबाइल जीतने का मौकामुजफ्फरपुर . त्योहार के मौके पर वोडाफोन ने रेफरल प्रोग्राम की घोषणा की है. इसके तहत अपने दोस्तों व परिवार के लेागों को वोडाफोन से जोड़ना है. जब रेफर किया गया व्यक्ति वोडाफोन का सदस्य बन जायेगा तो वोडाफोन सभी को वोडाफोन के बारे में लिखने के लिए कहेगा. जो बेहतर लिखेंगे, उन्हें व उनको जोड़ने वालों को वोडाफोन कंपनी ग्लैक्सी मोबाइल देगा.
वोडाफोन से जुड़ कर पाये मोबाइल जीतने का मौका
वोडाफोन से जुड़ कर पाये मोबाइल जीतने का मौकामुजफ्फरपुर . त्योहार के मौके पर वोडाफोन ने रेफरल प्रोग्राम की घोषणा की है. इसके तहत अपने दोस्तों व परिवार के लेागों को वोडाफोन से जोड़ना है. जब रेफर किया गया व्यक्ति वोडाफोन का सदस्य बन जायेगा तो वोडाफोन सभी को वोडाफोन के बारे में लिखने के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है