बिजली तार में लगी आग, नहीं आये अधिकारी
बिजली तार में लगी आग, नहीं आये अधिकारीफोटो दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीन पोखरिया में बुधवार को बिजली की तार में आग लग गयी. डीटी बॉक्स व एबी केबल तार जलता रहा. जब एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के स्थानीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी तो वे मौके पर पहुंचने से कन्नी […]
बिजली तार में लगी आग, नहीं आये अधिकारीफोटो दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीन पोखरिया में बुधवार को बिजली की तार में आग लग गयी. डीटी बॉक्स व एबी केबल तार जलता रहा. जब एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के स्थानीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी तो वे मौके पर पहुंचने से कन्नी काट गये. इस मुहल्ले के सैकड़ों लोगों का जीवन संकट में फंसा रहा. इसके बाद लोग हंगामा करने लगे. घटना सुबह 10.30 बजे के आसपास की है. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड को इस मामले की जानकारी नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां डीटी बॉक्स में आग लग गयी थी. इसके बाद आग फैलता रहा. तार का कवर जल-जल कर गिरता रहा. आनन-फानन में ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंच कर किसी तरह से जंफर गिरा बिजली काटी गई. तीन पोखरिया, तीन कोठिया और श्रीराम कॉलोनी के लोगों को काफी देर तक मुश्किलों का सामना करना पड़ा. जब तार में आग लगी थी तब धुआं निकल रहा था. तार से आवाज भी निकल रहा था. 12.20 बजे करीब सबकुछ सामान्य हुआ. तब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था. स्थानीय लोग अगर प्रयास नहीं करते तो आसपास के सभी दुकानों को बचाना संभव नहीं था. इधर, एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है. अभी तक कंपनी के पास इसकी कोई सूचना नहीं है.