डॉक्टरों को देनी होगी अब रोज की रिपोर्ट

डॉक्टरों को देनी होगी अब रोज की रिपोर्टसंक्रमित बीमारियों के इलाज का देना होगा ब्योरावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर अस्पताल व पीएचसी के डॉक्टरों को अब रोज की रिपोर्ट देनी होगी. इलाज के लिए यदि मिजिल्स, डिप्थेरिया, परटूसिस व टेटनस के मरीज आते हैं, तो संबंधित रिपोर्ट में इस बात को दर्ज करना होगा. मरीज के नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:00 PM

डॉक्टरों को देनी होगी अब रोज की रिपोर्टसंक्रमित बीमारियों के इलाज का देना होगा ब्योरावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर अस्पताल व पीएचसी के डॉक्टरों को अब रोज की रिपोर्ट देनी होगी. इलाज के लिए यदि मिजिल्स, डिप्थेरिया, परटूसिस व टेटनस के मरीज आते हैं, तो संबंधित रिपोर्ट में इस बात को दर्ज करना होगा. मरीज के नहीं आने की स्थिति में भी उन्हें यह रिपोर्ट देनी होगी. इसका निर्देश जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने सभी डॉक्टरों को दिया है. डॉक्टरों की ओर से भेजी गयी रिपोर्ट पर साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी. जानकारी हो कि दो महीने पूर्व पारू के धरफरी गांव में मिजिल्स से चार बच्चों की मौत के बाद मुख्यालय ने सीएस को संक्रमित बीमारियों की रोकथाम करने व मरीजों को पूरी रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था. सीएस ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी से रोज की रिपोर्ट तलब की है.

Next Article

Exit mobile version