सात महीने में खर्च का उपयोगिता जमा करें
सात महीने में खर्च का उपयोगिता जमा करें – कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का मामला – डीजीसी ने प्रखंडवार बुलाई वार्डन की बैठक, दिये निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डन से पिछले सात महीने में विभिन्न मदों में दी गयी राशि की उपयोगिता मांगी गयी है. गुरुवार को मिठनपुरा स्थित […]
सात महीने में खर्च का उपयोगिता जमा करें – कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का मामला – डीजीसी ने प्रखंडवार बुलाई वार्डन की बैठक, दिये निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डन से पिछले सात महीने में विभिन्न मदों में दी गयी राशि की उपयोगिता मांगी गयी है. गुरुवार को मिठनपुरा स्थित चैपमैन स्कूल में डीजीसी डॉ मेनका ने वार्डन के साथ बैठक की. इसमें विद्यालयों की स्थिति की समीक्षा के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. साथ ही एक सप्ताह में उपयोगिता जमा करने को कहा गया. वित्तीय वर्ष 2015-16 के समायोजन को लेकर विभाग ने ब्लॉकवार पांच, छह व सात नवंबर को बैठक बुलायी थी. सभी 16 विद्यालयों को तीन दिन का समय दिया गया है, यानी पहले व दूसरे दिन पांच-पांच तथा तीसरे दिन छह विद्यालयों की वार्डन को बुलाया गया था. गुरुवार को एक दूसरे से जानकारी पाकर 10 विद्यालयों की वार्डन पहुंच गयीं. चैपमैन स्कूल में उनकी बैठक हुई. डीजीसी डॉ मेनका ने एक अप्रैल से 31 अक्टूबर तक विभिन्न मदों में दी गयी राशि की उपयोगिता एक सप्ताह में जमा करने का निर्देश दिया. डाॅ मेनका ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालयों को मेंटेनेंस, मानदेय, छात्रवृत्ति, इलेक्ट्रिसिटी व वाटर चार्ज के मद में राशि दी जाती है. छात्राओं को भोजन के लिए 1200 रुपये हर महीने तथा 100 रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है. सभी विद्यालयों से एक सप्ताह के अंदर उपयोगिता जमा करनी है. 9 से 18 तक रहेगी छुट्टी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में नौ से 18 नवंबर तक छुट्टी रहेगी. डॉ मेनका ने बताया कि दीपावली व छठ पूजा को देखते हुए सभी विद्यालय 10 दिन के लिए बंद रहेंगे. 19 नवंबर से विद्यालयों में पुन: पठन-पाठन शुरू हो जायेगा.