मुजफ्फरपुर: बाल विकास परियोजना कुढनी के खाते से 10 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला उलझता जा रहा है. कुढनी के तत्कालीन सीडीपीओ कुमारी प्रगति ने नगर थाने में एसबीआइ रेड क्रॉस ब्रांच के चीफ मैनेजर व अधीनस्थ कर्मचारियों पर दस लाख रुपये की अवैध निकासी व परिचित के खाते में भुगतान कराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बाल विकास परियोजना के खाता 31992677380 की विवरणी से ज्ञात हुआ कि चेक संख्या 017894 के माध्यम से दिनांक एक मार्च 2013 को अवैध तरीके से दस लाख हस्तान्तरण कर दिया गया, जबकि इसी चेक संख्या के माध्यम से 20 लाख का अंतरण परियोजना के जवाहर लाल रोड स्थित इलाहाबाद बैंक के खाता संख्या 20926085077 में किया गया. इस चेक को वर्तमान कुढनी सीडीपीओ शारदा साहनी के हस्ताक्षर से निर्गत किया गया था.
वही इसका भुगतान संबंधित शाखा को 4 अप्रैल 2013 को किया गया. वहीं तत्कालीन सीडीपीओ कुमारी प्रगति ने 30 जनवरी 2013 को अंतिम चेक संख्या 017891 पर हस्ताक्षर किया था. उसके बाद उनके द्वारा कोई चेक जारी नहीं किया गया. ऐसे में उनके हस्ताक्षर से कैसे 1 मार्च को 10 लाख की राशि (चेक नंबर 017894) का भुगतान कर दिया गया. 30 जनवरी 2013 के बाद 26 मार्च को वर्तमान सीडीपीओ ने एक साथ तीन चेक (017892,017893,017894 )जारी किया, जिसका भुगतान भी किया जा चुका है. ऐसे में 10 लाख की अवैध निकासी में बैंक मैनेजर व उनके कर्मचारी की संलिप्तता है.